मुरलीधर देवांगन पुनः बने छत्तीसगढ़ीया देवांगन समाज के जिला अध्यक्ष
नारायणपुर :- छत्तीसगढ़िया देवांगन समाज द्वितीय कार्यकाल का चुनाव समाज के सभी सदस्यों के मध्य दिनांक 30/11/2024 दिन शनिवार को संपन्न हुआ। जिसमें मुरलीधर देवांगन को पुनः जिला अध्यक्ष चुना गया संरक्षक क़े रूप मे युगल किशोर, मौरज देवांगन, श्रीमती प्रमिला देवांगन, उपाध्यक्ष के रूप में भेख राम देवांगन, श्रीमती खेम बाई देवांगन, सचिव क़े लिए लखेद्र देवांगन सहसचिव लखन लाल देवांगन कोषा अध्यक्ष देव लाल देवांगन, मीडिया एवं कानूनी सलाहकार अविनाश देवांगन एवं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अर्जुन देवांगन बोधन देवांगन,रमेश देवांगन, गिरजा शंकर देवांगन,प्रेम देवांगन, बलराम देवांगन,ममता देवांगन,गजेंद्र देवांगन अजय देवांगन सहित अन्य को नियुक्त किया गया।
नव नियुक्त जिला अध्यक्ष मुरलीधर देवांगन ने कहा कि बहुत जल्द ही युवा प्रकोष्ठ एवं महिला प्रकोष्ठ गठन किया जाएगा एवं समाज को निरंतर प्रगतिशील बनाने के उद्देश्य से वह समाज को जोडे रखने की उद्देश्य से निरंतर कार्य किया जाएगा । समाज के सभी सदस्यों ने नवनियुक्त कार्यकारिणी को बधाई दी चुनाव प्रक्रिया का सफल संचालन अविनाश देवांगन एवं देव लाल देवांगन द्वारा किया गया।