परपोड़ी. छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दुर्ग सेक्टर स्तरीय अंतर महाविद्यालयीन एथेलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 27 एवं 28 नवंबर को शासकीय दानवीर तुलाराम महाविद्यालय उतई में की गई.
यह प्रतियोगिता शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नाकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग के तत्वाधान में आयोजित की गई थी ! इस प्रतियोगिता में प्रथम बार भाग ले रहे रानी अवंती बाई लोधी शासकीय महाविद्यालय परपोड़ी के छात्रों का दबदबा रहा ! इस महाविद्यालय के छात्र किशन कुमार जंघेल 1500 मीटर पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान में रहे, वही काजल वर्मा 1500 मीटर महिला वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त किया , दीपेश कुमार ने 400 मीटर पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया ,वहीं 800 मीटर पुरुष वर्ग में देवलाल द्वितीय स्थान एवं किशन कुमार जंघेल तृतीय स्थान प्राप्त किया, ऊंची खुद महिला वर्ग में काजल वर्मा तृतीय स्थान में रही .
इसी के साथ बाकी साथी खिलाड़ियों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया
टीम के साथ कोच एवं मैनेजर के रूप में अतिथि क्रीड़ा अधिकारी दुलामनी रौतिया एवम डा. राजेश्वरी देवागन सम्मिलित रहे .बच्चों के उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्या श्रीमती डा. माया शैदपूरे ने शुभकामनाएं प्रेषित की एवं उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही साथ महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक गण श्री शालिग राम त्रिपाठी, धर्मेंद्र कन्नौजे , ईवराज जंघेल,ओमकार वर्मा , नाथूराम राम निषाद , जी एस मरावी , तुलेश्वर जंघेल, दिलेश्वर मरकाम , एवम् दक्ष फिटनेस अकैडमी के प्रशिक्षक श्रवण कुमार के साथ-साथ सभी अतिथि प्रध्यापकों ने हर्ष व्यक्त किये और जीवन में निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर होने का आशीर्वाद प्रदान किए !