spot_imgspot_imgspot_img

Narayanpur : प्राथमिक शाला दुगाबेंगाल में किया गया लाइब्रेरी का शुभारंभ

Date:

प्राथमिक शाला दुगाबेंगाल में किया गया लाइब्रेरी का शुभारंभ

 

नारायणपुर :- ग्राम पंचायत दुग्गाबेंगाल के प्राइमरी स्कूल में पंचायत ,शिक्षा विभाग शाला प्रबंध समिति और पिरामल फाउंडेशन के आपसी सहयोग से कम लागत में बच्चों के लिए शाला परिसर के कमरे में पुस्तकालय कक्ष का निर्माण किया गया। पुस्तकालय में स्कूल के बच्चों ने मिलकर अपनी कला और पिरामल फाउंडेशन टीम के मार्गदर्शन में बेहतर तरीके से अपने अध्ययन के योग्य बनाया इस कार्य में बच्चों ने काफी उत्साह पूर्वक भाग लिया। शाला में पुस्तकालय कक्ष बनाने का उद्देश्य बच्चों की अध्ययन और कला को रोचक बनाना है जिससे बच्चें अपने शिक्षण कार्य को मजेदार तरीके से पूर्ण कर पाए।

साथ ही शाला में बाल संसद का गठन कर शाला में बच्चों को प्रधानमंत्री, वित मंत्री, स्वच्छता मंत्री, शिक्षा मंत्री आदि का दायित्व दिया गया। जिससे बच्चे इन दायित्वो का निर्वहन करते हुए देश की शासन व्यस्था को समझ पाएं और अपने शाला में अनुशासन बनाएं रखें।

 

पुस्तकालय के उदघाटन के अवसर पर सरपंच रैनी दुग्गा, जनपद सदस्य बुधराम वड्डे, पंच संतनाथ उसेंडी, सुरेखा उसेंडी,पिरामल फाउंडेशन टीम से सोनल लाल, भुजबल सूर्यवंशी, पूजा पांडे, अंगद सिंह, सन्नी ठाकुर, स्कूल के समस्त शिक्षकगण, शाला प्रबंध समिति, और पालकगण और ग्रामवासी उपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Narayanpur : अजजा शासकीय सेवक विकास संघ ने किया प्रतिभा सम्मान

अजजा शासकीय सेवक विकास संघ ने किया प्रतिभा सम्मान...

छत्तीसगढ़ की 3 दिसंबर 2024 की शीर्ष 5 खबरें

छत्तीसगढ़ की आज, 3 दिसंबर 2024 की शीर्ष 5...