बेमेतरा , 21 सितंबर 2024 :कलेक्टर रणबीर शर्मा के निर्देशन में जिला कार्यक्रम अधिकारी चंद्रबेश सिंह सिसोदिया एवं सी.पी. शर्मा जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के मार्गदर्शन एवं व्योम श्रीवास्तव जिला बाल संरक्षण अधिकारी के नेतृत्व में विगत दिनों बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के सम्बन्ध में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शा.नवीन महाविद्यालय एवं शा.उच्च.मा.विद्यालय नांदघाट किया गया जहाँ अलग-अलग कक्षाओं में टीम के द्वारा विद्यार्थीओ को जागरूक किया गया टीम में सुश्री यसोदा साहू संरक्षण अधिकारी (बिहान), राजेन्द्र प्रसाद चंद्रवंशी परियोजना समन्वयक (सीएचएल), राखी यादव केंद्र प्रसाशक (ओएससी), आनंद घृतलहरे सामाजिक कार्यकर्ता (डीसीपीयू) एवं सरिता शर्मा, केस वर्कर (ओएससी) के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय हेतु निम्न बिंदुओं पर जागरूक करते हुए बताया गया की बालिकाओ में होने वाली लिंग आधारित भेदभाव को समाप्त करना सबसे बड़ी समस्या है।
। यह अभियान लिंग आधारित भेदभाव को समाप्त करने में मदद करता है और बेटियों को समान अधिकार दिलाने में सहायक होता है। शिक्षा से वंचित या शाला त्यागी बालिकाओं की समस्या की जानकारी प्राप्त कर, शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना ही इस अभियान का मुख्य उद्देश है जिससे बालिकाएं शिक्षित हो सके।
बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देना
- ‘बेटियों की सुरक्षा को बढ़ावा देना’ यह अभियान बेटियों की सुरक्षा को बढ़ावा देने में मदद करता है, जिससे वे अपने जीवन को सुरक्षित बना सकती हैं।
- ‘‘भ्रूण हत्या को रोकना’ , यह अभियान भ्रूण हत्या को रोकने में मदद करता है, जो बेटियों के खिलाफ एक अपराध है।
- ‘समाज में बदलाव लाना’ यह अभियान समाज में बदलाव लाने में मदद करता है, जिससे बेटियों को समान अधिकार मिल सकें। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय से प्राचार्य, समस्त सहायक प्राध्यापक, विद्यालय से प्राचार्य, समस्त शिक्षकगण एवं समस्त विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।