बेमेतरा :श्रमजीवी पत्रकार संघ ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
रिपोर्टर रोशन यादव बेमेतरा छत्तीसगढ़
बेमेतरा-छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी जी के निर्देशानुसार पत्रकारों के हित मे विभिन्न मांगों को लेकर आज जिलाध्यक्ष जितेन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मू जिला कलेक्टर रणबीर शर्मा तथा पुलिस अधीक्षक कृष्णा कुमार साहू को संघ के मांगो को लेकर ज्ञापन सौपा,इस अवसर पर बेमेतरा ब्लाॅक अध्यक्ष कोमल सिह राजपूत,थान खम्हरिया ब्लाॅक अध्यक्ष फिरोज खान,संजय दुबे,योगेश राजपुत,मोहन पटेल,योगिता साहू,गौकरण यदु,आशीष मिश्रा,सूरज सिन्हा,मनोज मिश्रा,अरूण पुरैना, रोशन यादव,दुर्गा सेन तथा लालू खियलानी सहित जिले पत्रकार शामिल थे।