- व्यंग्यकार विकास कश्यप ने सांकरा तिलई सड़क की खस्ता हालत पर अपनी पंक्तियों के माध्यम से तंज कसते हुए उसे एक्सीडेंट का अड्डा बताया ।
बेरला /भिंभौरी.नवयुवक बजरंग गणेश उत्स्व समिति ग्राम सांकरा के संयोजन मे सोमवार रात को कवि सम्मेलन का आयोजन रखा गया था। जहाँ सुग्घर साहित्य समिति बेरला के कवि मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुवात कवि ईश्वर निषाद द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर की गयी।
जिसके पश्चात प्रथम प्रस्तुति के रूप मे कवयित्री उर्वशी वर्मा ने गणेश वंदना तथा देशभक्ति गीत हिंदुस्तान बदलेगा रचना प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी तो वहीं कवयित्री मानसी मानस ने अपनी पंक्तियों मे महिला सुरक्षा की बात कही।
व्यंग्यकार विकास कश्यप ने सांकरा तिलई सड़क की खस्ता हालत पर अपनी पंक्तियों के माध्यम से तंज कसते हुए उसे एक्सीडेंट का अड्डा बताया । कवि साहिल गेन्ड्रे ने अपनी पंक्तियों मे स्थानीय लोगों को अपने अधिकार के प्रति जागृत करने का प्रयास किया। कवयित्री सरस्वती साहू सरस ने अपनी रचना सुरता म प्रस्तुत करते हुए समस्त श्रोता समाज को भाव विभोर कर दिया तो वहीं एक और गीत तोर पता नइ मिले मोला के माध्यम से खूब समां बांधा ।
उक्त कवि सम्मेलन मे हन्नु डौन्डे, दुर्गा प्रसाद, अन्नप्रकाश, मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान रहे तो वहीं कार्यक्रम मे भुनेश्वर, गौरव, खेमलाल, सूरज, नीरज साहू , राजा, उमेश पाल सहित सांकरा ग्रामवासियों की शानदार उपस्थिति रही। कवि सम्मेलन के मंच का शानदार संचालन हास्य रस के नव हस्ताक्षर कवि ईश्वर निषाद द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी कवियों को श्रीफल एवं आरती संग्रह भेंट प्रदान किया गया ।