बेमेतरा /बेरला/भिंभौरी.व्यवसायिक एवं प्रशासनिक क्षेत्र भिंभौरी के अंतर्गत केवल दो एटीएम है जिसमें से जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग शाखा भिंभौरी द्वारा संचालित एटीएम जो कि लोगों की सुविधा के लिए लगाया गया था मगर उस पर काफ़ी दिनों से ताला लटकने की वजह से लोगों को इसकी सुविधा नहीं मिल पा रही है ।
जबकि भिंभौरी के आलावा पिरदा, भालेसर, बोरसी, कंडरका गुधेली क्षेत्र के अन्य व्यवसायिक गाँवों में भी एटीएम की सुविधा लोगों के लिए उपलब्ध नहीं है जिसके चलते आए दिन क्षेत्र के बैंकों पर भीड़ लगी रहती है लोगों को नगद निकासी हेतु दिक्क़तों का सामना करना पड़ता है ।