मुख्य बिंदु:
• एसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) के निर्देशन पर चौकी कंडरका पुलिस ने घर पहुच सुनी बुजुर्ग की शिकायत और बेटे को दी समझाइश
- परिवारिक विवाद:
ग्राम आनंदगांव के 80 वर्षीय झाडुराम साहू ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपनी परिवारीक समस्या रखी थी। उनकी समस्या पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, एसपी ने चौकी कंडरका प्रभारी को निर्देशित किया। - समस्या की सुनवाई:
पुलिस चौकी कंडरका के सहायक उप निरीक्षक कंवल सिंह नेताम एवं टीम ने बुजुर्ग के घर जाकर समस्या सुनी।- आवेदक के तीन पुत्र हैं, जो अलग-अलग रहते हैं।
- सबसे छोटे पुत्र द्वारा पूर्व में मारपीट के कारण बुजुर्ग को अपना घर छोड़ना पड़ा था।
- आवेदक अपने मकान में रहना चाहते हैं, जहां वर्तमान में उनका छोटा पुत्र रह रहा है।
- पुलिस की समझाइश:
छोटे बेटे को अपने बुजुर्ग माता-पिता के साथ रहने, लड़ाई-झगड़ा न करने और उनकी देखभाल करने की सलाह दी गई।
कंडरका. विगत दिनों पुलिस कार्यालय बेमेतरा में पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने सुनी आमजनता की शिकायत एवं समस्याएं। जिसमें जिले के अलग-अलग क्षेत्र के लोग अपनी – अपनी समस्याएं एवं शिकायते लेकर आये। इस दौरान आने वाली सभी लोगो की समस्या और उनके समाधान का निराकरण भी किया गया। एसपी ने लोगो की समस्या को गौर से सुना और संबंधित अधिकारियों थाना/चौकी प्रभारियो को आवेदनों का त्वरित निराकरण करने निर्देश दिये थे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक बेमेतरा को पुलिस चौकी कंडरका क्षेत्रांतर्गत ग्राम आनंदगांव का रहने वाले 80 बुजुर्ग झाडुराम साहू ने अपनी परिवारीक शिकायत एवं समस्या बताने पर, तत्काल एसपी बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू द्वारा पुलिस कार्यालय में ही उपस्थित चौकी कंडरका प्रभारी को निर्देशित किया कि ग्राम आनंदगांव जाकर बुजुर्ग की परिवारीक शिकायत एवं समस्या सुन कर समस्या का निराकरण करें।
जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी कंडरका प्रभारी सहायक उप निरीक्षक कंवल सिंह नेताम एवं सउनि तुलाराम देशमुख सहित पुलिस चौकी कंडरका स्टाफ शिकायत कर्ता/आवेदक झाडुराम साहू उम्र 80 साल साकिन आनंदगांव के घर पहुचकर हालचाल पुछकर जानकारी लिया गया। आवेदक का तीन पुत्र है सभी अपने अपने परिवार के साथ अलग अलग रहते है l सभी को दो एकड़ भूमि में बटवारा कर दिया है l सबसे छोटा पुत्र लाला उर्फ़ बलदाऊ ने आवेदक को अपने पास रखा था जो वर्ष 2020 में लड़ाई झगड़ा कर मारपीट किया था जिसमें पूर्व में अपराध कायम कर चालान माननीय न्यायालय पेश किया गया हैl उक्त घटना के बाद से आवेदक अपनी पत्नी के साथ गांव के गोपाल साहू के मकान में रहता है l आवेदक अपने मकान में रहना चाहता है जिसमे वर्तमान उसका छोटा लड़का रहता है छोटा लड़का को अपने बुजुर्ग माता-पिता को साथ रखने, आपस में लडाई झगडा नहीं करने और उनका अच्छे से देखभाल करने के संबंध में समझाईश दिया गया।