भिम्भौरी. 17 नवंबर 2024- बीते 14 नवंबर ( गुरुवार ) से पूरे छत्तीसगढ़ सहित बेमेतरा ज़िले के धान ख़रीदी केंद्रों में ख़रीफ़ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू हो गयी।
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने धान खरीदी के दौरान रिसाइक्लिंग एवं अवैध धान की खपत को रोकने हेतु सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि रिसाइक्लिंग पर नियंत्रण हेतु जिला स्तर पर विशेष तैयारी की जाए। कोचिया एवं बिचौलिया द्वारा खरीदी केन्द्रों में किसान के बचत रकबे में न खपाया जाए। धान और चावल के अवैध भंडारण पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे ।
https://gossipbharat.com/index.php/erroneous-girdawari-tax/
इसी कड़ी में बेमेतरा जिले के बेरला ब्लॉक के तहसील भिम्भौरी में कस्टम मिटिंग कार्य में लापरवाही बरतने वाले राइस मिलों पर, खाद्य विभाग द्वारा जांच की गई। जिसमें राधेश्याम फूड्स अकोली तहसील भिम्भौरी में 11280 क्विं धान व जन्त किया गया 2300 क्विं. चावल जप्त किया गया । इसी प्रकार धनलक्ष्मी राइस टेक प्राइवेट लिमिटेड नेवनारा तहसील भिम्भौरी से 1158.72 क्विं. धान जप्त किया गया।