नवनियुक्त सोसायटी अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विधायक साहू हुए शामिल
- किसानों के विकास के लिए सहकारी समितियों को मिलेगा नया नेतृत्व: विधायक साहू
बेमेतरा. बेमेतरा विधानसभा के विभिन्न सेवा सहकारी समितियों में प्राधिकृत अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। इनमें बेमेतरा विस अंतर्गत क्षेत्रीय विधायक दीपेश साहू की अनुशंसा पर भाजपा नेता ताराचंद साहू को कठिया और सुन्दर यादव को किरीतपुर सेवा सहकारी समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
दोनों नवनियुक्त सोसायटी अध्यक्ष का कार्यभार शपथ ग्रहण समारोह ग्राम कठिया में आयोजित किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि विधायक दीपेश साहू शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान बलराम जी की छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके बाद अतिथियों का औपचारिक स्वागत किया गया। इस अवसर पर दोनों नवनियुक्त अध्यक्षों ने विधायक साहू को बुके, श्रीफल और शाल भेंट कर सम्मानित किया और उनके प्रति आभार प्रकट किया।
मुख्य अतिथि विधायक दीपेश साहू ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार किसानों के हितों के प्रति प्रतिबद्ध है और उनका धान का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। उन्होंने किसानों की सहकारी समितियों के महत्व को रेखांकित करते हुए सभी से मिलकर काम करने का आह्वान किया। उन्होंने विश्वास जताया कि नवनियुक्त अध्यक्षों के नेतृत्व में सोसायटी विकास के नए आयाम स्थापित करेगी।
इस दौरान कार्यक्रम में गौकरण राजा साहू, रामकुमार साहू (सरपंच), डॉ. डी.पी. वर्मा, अश्वनी दास मानिकपुरी, भोजराज यादव, ताराचंद साहू (नवनिर्वाचित अध्यक्ष, कठिया), सुन्दर यादव (नवनिर्वाचित अध्यक्ष, किरीतपुर), धन्यश्याम साहू, संतोष टंडन, जगन्नाथ प्रसाद (प्रभारी प्रबंधक, कठिया), तेजराम साहू (प्रभारी प्रबंधक, किरीतपुर), भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, किसान, समिति के अधिकारी, कर्मचारी और ग्रामवासी उपस्थित रहे।
विधायक दीपेश साहू ने किया लोलेसरा मेला स्थल का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश