spot_imgspot_imgspot_img

Narayanpur : कृष्णा कुमार और यस कुमार का अण्डर 19 में हुआ चयन 

Date:

कृष्णा कुमार और यस कुमार का अण्डर 19 में हुआ चयन 

नारायणपुर :- छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-नाइंटीन वन-डे इंटर डिस्ट्रिक सलेक्शन क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया था जिसमे पूरे छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के नाम विख्यात ज़िला नारायणपुर को आज उनकी अंडर-नाइंटीन क्रिकेट टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सराहना मिल रही है 10 अक्टूबर को नारायणपुर का सेमीफ़ाइनल मुक़ाबला सरगुजा से साथ भिलाई स्थित बी॰एस॰पी॰ के सेक्टर 1 ग्राउंड में खेला गया जिसमे नारायणपुर की टीम को हार का सामना करना पड़ा पर 2 खिलाड़ियो ने सी॰एस॰सी॰एस के चयनकर्ताओं को अपने खेल से काफ़ी प्रभावित किया चयनकर्ताओं ने यस और कृष्णा का चयन प्लेटकंबाइंड टीम के लिए किया दोनों खिलाड़ियो को 17 तारीक अक्टूबर से एलिट ग्रुप के मुक़ाबलो के लिये भिलाई में होना है जिसके लिये दोनों खिलाड़ी रवाना हो चुके है यस वर्धा की पिछली उपलब्धि व नेतृत्व करने की क्षमता को देखते हुए यस को प्लेटकम्बिन टीम का कप्तान बनाया गया है आज अबूझमाड़ के नाम से पहचाने जाने वाला ज़िला पूरे छत्तीसगढ़ के अण्डर 19 के खिलाड़ियो का उच्चतम प्रदर्शन करवाने का प्रयास अपने कप्तानी से करेगा यह एक प्रतीक मात्र है जिससे ये अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि अबुझमाड़ में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है फुटबॉल,मलखम्ब, ताइक्वांडो ,खो -खो और अब क्रिकेट में भी कुछ इस तरीक़े का प्रदर्शन देख कर ज़िले में अपार प्रतिभाओं का प्रमाण मिलता है इस तरीक़े का प्रदर्शन से ज़िले के अन्य अनेक नये खेल के खिलाड़ियो को भी प्रेरणा मिलती है की वे भी खेल के क्षेत्र में अपने प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर सके व खेल में ही अपना भविष्य बना सकते है इस चयन से नारायणपुर के भूतपूर्व खिलाड़ी व क्रिकेट संघ के पदाधिकारी में भी उत्साह का माहौल है सभी में बच्चों से मिल कर उनका मुँह मीठा कर उनका आने वाले टूर्नामेट के लिये शुभकामनाये व बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

बेमेतरा: विधायक साहू ने क़ृषि उपज मंडी में किया धान ख़रीदी का शुभारंभ, विष्णु देव साय सरकार का जताया आभार

बेमेतरा: छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार...

मोहरेंगा मे धान उपज मंडी की धान खरीदी की शुभ आरंभ किया गया

मोहरेंगा मे धान उपज मंडी की धान खरीदी की...

20,000 से कम में करें MBA: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से कम फीस में लाखों की सैलरी वाली नौकरी पाने का मौका

Highlights: - चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में ओपन डिस्टेंस लर्निंग...