कृष्णा कुमार और यस कुमार का अण्डर 19 में हुआ चयन
नारायणपुर :- छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-नाइंटीन वन-डे इंटर डिस्ट्रिक सलेक्शन क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया था जिसमे पूरे छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के नाम विख्यात ज़िला नारायणपुर को आज उनकी अंडर-नाइंटीन क्रिकेट टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सराहना मिल रही है 10 अक्टूबर को नारायणपुर का सेमीफ़ाइनल मुक़ाबला सरगुजा से साथ भिलाई स्थित बी॰एस॰पी॰ के सेक्टर 1 ग्राउंड में खेला गया जिसमे नारायणपुर की टीम को हार का सामना करना पड़ा पर 2 खिलाड़ियो ने सी॰एस॰सी॰एस के चयनकर्ताओं को अपने खेल से काफ़ी प्रभावित किया चयनकर्ताओं ने यस और कृष्णा का चयन प्लेटकंबाइंड टीम के लिए किया दोनों खिलाड़ियो को 17 तारीक अक्टूबर से एलिट ग्रुप के मुक़ाबलो के लिये भिलाई में होना है जिसके लिये दोनों खिलाड़ी रवाना हो चुके है यस वर्धा की पिछली उपलब्धि व नेतृत्व करने की क्षमता को देखते हुए यस को प्लेटकम्बिन टीम का कप्तान बनाया गया है आज अबूझमाड़ के नाम से पहचाने जाने वाला ज़िला पूरे छत्तीसगढ़ के अण्डर 19 के खिलाड़ियो का उच्चतम प्रदर्शन करवाने का प्रयास अपने कप्तानी से करेगा यह एक प्रतीक मात्र है जिससे ये अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि अबुझमाड़ में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है फुटबॉल,मलखम्ब, ताइक्वांडो ,खो -खो और अब क्रिकेट में भी कुछ इस तरीक़े का प्रदर्शन देख कर ज़िले में अपार प्रतिभाओं का प्रमाण मिलता है इस तरीक़े का प्रदर्शन से ज़िले के अन्य अनेक नये खेल के खिलाड़ियो को भी प्रेरणा मिलती है की वे भी खेल के क्षेत्र में अपने प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर सके व खेल में ही अपना भविष्य बना सकते है इस चयन से नारायणपुर के भूतपूर्व खिलाड़ी व क्रिकेट संघ के पदाधिकारी में भी उत्साह का माहौल है सभी में बच्चों से मिल कर उनका मुँह मीठा कर उनका आने वाले टूर्नामेट के लिये शुभकामनाये व बधाई दी।