spot_imgspot_imgspot_img

Narayanpur : बदलते नारायणपुर की नई पहचान लिखते अण्डर 19 के क्रिकेट खिलाड़ी रायपुर पर दर्ज की ऐतिहासिक जीत

Date:

बदलते नारायणपुर की नई पहचान लिखते अण्डर 19 के क्रिकेट खिलाड़ी रायपुर पर दर्ज की ऐतिहासिक जीत

 

  1. नारायणपुर :- छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा अंडर-19 तीन दिवसी इंटर डिस्ट्रिक टेस्ट मैच सलेक्शन क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया है जिसमे पूरे छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के नाम विख्यात ज़िला नारायणपुर को आज उनकी अंडर-19 क्रिकेट टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए काफ़ी सराहना मिल रही है।    ग्रूप स्टेज के पुल बी में पहला मैच 24 नवम्बर को नारायणपुर का मुक़ाबला रायपुर से साथ दल्ली राजहरा स्थित बी॰एस॰पी॰ के क्रिकेट स्टेडियम में हुआ जिसमे नारायणपुर की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला लिया नारायणपुर के गेंदबाज़ों ने इस फ़ैसले को सही साबित करते हुए पूरे छत्तीसगढ़ में सबसे मज़बूत टीम मानी जाने तथा टूर्नामेंट से पूर्व टूर्नामेंट की विजेता मानी जाने वाली टीम रायपुर ब्लू को पहली पारी में 30 ओवर में ही मात्र 92 रनों पर ऑल आउट कर दिया।  अच्छी गेंदबाज़ी में मिली सफलता आत्मविश्वास का असर बल्लेबाज़ में भी दिखाई दिया पहली पारी मे यस कुमार वर्धा के शानदार सतक से टीम का कुल स्कोर 75.4 ओवर में 252 जा पहुँचा नारायणपुर को पहली पारी में कुल 160 रन की बढ़त मिल चुकी थी इसी बढ़त के ख़त्म कर टारगेट देने के उम्मीद से रायपुर की टीम बल्लेबाज़ी करने उतरी जिसमे जिसमे पूरी टीम कुल 80 ओवर में 287 रन बनाई और नारायणपुर को 128 रन का टारगेट मिला जिसे 5 विकेट खो कर जीत हासिल की जिसके साथ क्रिकेट इतिहास में पहली बार संसाधनों व क्षेत्रफल की दृष्टिकोण से काफ़ी छोटा माने जाना वाला ज़िला सबसे मज़बूत टीम के ऊपर एक अकल्पनीय जीत दर्ज की है। इस जीत से नारायणपुर में ज़िले की अपार खेल प्रतिभा का प्रमाण मिलता है ये प्रदर्शन यह बतलाता है की अब नारायणपुर किसी भी क्षेत्र अब बड़े जिलो से बहतर है ज़िले के लिए जैसे नक्सलवाद की तस्वीर का आंकलन किया जाता है वैसा बिलकुल भी नहीं है शासन प्रशासन की योजनाओं के कारण ज़िले के खिलाड़ी भी अब क्रिकेट जैसे खेल में भी अपना भविष्य बनाने व अपनी प्रतिभा के पूरे भारत को प्रदर्शित करने के लिए तत्पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Narayanpur : अजजा शासकीय सेवक विकास संघ ने किया प्रतिभा सम्मान

अजजा शासकीय सेवक विकास संघ ने किया प्रतिभा सम्मान...

छत्तीसगढ़ की 3 दिसंबर 2024 की शीर्ष 5 खबरें

छत्तीसगढ़ की आज, 3 दिसंबर 2024 की शीर्ष 5...