छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ के प्रांतीय प्रबंध कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय हुए शामिल
नारायणपुर :- छत्तीसगढ़ अनुसूचित जन जाति शासकीय सेवक विकास संघ के प्रांतीय नवीन प्रबंध कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह पंडित दीनदयाल उपाध्याय साइंस कॉलेज आडिटोरियम रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मुख्य आतिथ्य में 24 नवंबर को सम्पन्न हुआ l मुख्यमंत्री ने संगठन के पदाधिकारियों को संयुक्त रूप से शपथ दिलाया l उक्त सम्बन्ध में प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जिलाध्यक्ष नारायणपुर अशोक उसेंडी ने बताया कि मुख्यमंत्री सहित सभी अतिथियों का गज माला, पीला गमछा,पीला चावल से आदिवासी परम्परा अनुरूप स्वागत किया गया l पश्चात प्रांताध्यक्ष आर एन ध्रुव द्वारा स्वागत भाषण सह प्रतिवेदन पठन करते हुए माननीय सुप्रीम कोर्ट ने 01/05/2023 को सीधी भर्ती /पदोन्नति में आरक्षण की बहाली करने का आदेश दिया है l फलस्वरूप उक्त आदेश का पालन सिर्फ सीधी भर्तियों में किया जा रहा है l अतः आदेश का पालन पदोन्नति में भी कराने निवेदन किया गया l वर्तमान में प्रदेश में उक्त आदेश का पालन पदोन्नति में नहीं किया जा रहा है तथा नियम विरुद्ध आरक्षित वर्ग के हजारों पदों में अनारक्षित वर्ग के शासकीय सेवकों को पदोन्नति कर दिया गया है l नियम विरुद्ध पदोन्नति निरंतर जारी है l वहीं जहां आरक्षित वर्ग के शासकीय सेवकों को फायदा होना है वहां पदोन्नति बन्द कर रखा गया है l अधिकारियों का यह दोहरा चरित्र आदिवासी समाज के समझ से परे है l पूर्व में बस्तर सरगुजा संभाग में तृतीय चतुर्थ श्रेणी पदों पर स्थानीय अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दिया जाता था , जो आज बिना प्राथमिकता के धड़ल्ले से बाहरी लोगों से भरा जा रहा है l जिससे आदिवासी समाज में नाराजगी है l बैकलाग के पदों पर भर्तिया शीघ्र प्रारंभ करने जैसी प्रमुख मांगो को रखा गया l
मुख्यमंत्री ने आदिवासी समाज के सभी जायज मांगो को शीघ्रता पूर्वक पूरा करने आश्वासन दिया गया l अपने उद्बोधन में उन्होंने आदिवासी समाज को सांस्कृतिक धरोहर परम्पराओं और मूल्यों का संवाहक बताया l कहा कि सबका साथ ,सबका विकास ,सबका विश्वास और सबका प्रयास हमारा ध्येय होना चाहिए l कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह , विधायक बिन्द्रानवागढ़ जनक ध्रुव , पाली तानाखार तुलेश्वर मरकाम , नीलकंठ टेकाम विधायक केशकाल,पूर्व प्रांताध्यक्ष शिशुपाल सोरी , सरजियस मिंज आदि ने संबोधित किया l
शपथ ग्रहण समारोह में नारायणपुर जिले से उपाध्यक्ष संतूराम नुरेटी, महासचिव भागेश्वर पात्र, सचिव हरेश ठाकुर, संयुक्त सचिव संगीता ध्रुव, अमरसिंह नाग, कन्हैया उइके, धनेश्वरी नाग,सुंदर नाग,संजय नाग, चुम्मन सुधाकर,माखन पात्र, शिवराम नेताम, राजूराम पोटाई,बलराम दोदी,कौशल कोर्राम,मुरा कावड़े,नोहरू उसेंडी,खसरू उसेंडी, रूपसिंह उसेंडी,घुड़सा मण्डावी, जयदेव कुमेटी, नरेंद्र गावड़े, नारायण सिंह गागड़ा एवं अन्य कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।