spot_imgspot_imgspot_img

सफलता की मिसाल: विधायक दीपेश साहू ने लोक सेवा आयोग चयनित मोनिका वर्मा को दी बधाई

Date:

सुरहोली. बेमेतरा विधायक दीपेश साहू आज लोक सेवा आयोग की सिविल परीक्षा 2023 सफल बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सुरहोली की छात्रा मोनिका वर्मा से मुलाक़ात कर मिठाई खिलाकर बधाई देते हुए आगे के लिए प्रोत्साहित किया।

सिविल सेवा परीक्षा में सफलता पाने वाली मोनिका वर्मा से मिले विधायक साहू
मोनिका वर्मा की उपलब्धि पर विधायक साहू ने जताया गर्व

उन्होंने कहा कि आप छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा की कठिन परीक्षा में सफलता अर्जित किया है,और सहकारिता निरिक्षण की पद पाकर जिले का नाम रौशन किया है,निश्चित रूप से आप जिले के युवा पीढ़ी के लिए आदर्श बन चुके हैं।

पने अपनी मेहनत, संकल्प और समर्पण से यह उपलब्धि हासिल की है। आपकी यह सफलता आपके परिवार, आपके शिक्षकों की भी सफलता है। साहू ने आगे कहा कि जो युवा साथी भविष्य में ऐसी ही सफलता हासिल करना चाहते हैं, वे अब आपकी ओर देखेंगे। वे जानना चाहेंगे कि आपने इस सफलता के लिए किस तरह तैयारियां कीं, कितनी मेहनत की। मुझे खुशी है कि आप जैसी युवा प्रतिभाएं अब प्रशासन में महत्वपूर्ण दायित्व संभालेंगी। मुझ आपसे यही कहना है कि जितनी पारदर्शिता के साथ आपका चयन हुआ है, आप उतनी ही पारदर्शिता के साथ अपने दायित्वों का निर्वाह करें और प्रदेश में सुशासन स्थापित करने के हमारे लक्ष्य को हासिल करने में भागीदार बने l

सीजीपीएससी 2023: ग्रामीण शिक्षा से राज्य चयन तक! मोनिका वर्मा की प्रेरणादायक यात्रा

मोनिका वर्मा की उपलब्धि पर विधायक साहू ने जताया गर्व

विधायक साहू ने कहा की,आपको हमेशा यह भी याद रखना होगा कि आगे आपकी भूमिका लोक-सेवक की होगी। आपको अपने दायित्वों निर्वहन में धैर्य, विनम्रता और लोक-सेवक की सीमाओं का हमेशा ध्यान रखना होगा l विधायक साहू चयनित छात्रा मोनिका वर्मा और उनके परिजनों को सफलता के लिए शुभकामनाएं और बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Narayanpur : अजजा शासकीय सेवक विकास संघ ने किया प्रतिभा सम्मान

अजजा शासकीय सेवक विकास संघ ने किया प्रतिभा सम्मान...

छत्तीसगढ़ की 3 दिसंबर 2024 की शीर्ष 5 खबरें

छत्तीसगढ़ की आज, 3 दिसंबर 2024 की शीर्ष 5...