spot_imgspot_imgspot_img

Naayanpur : बस्तर को हराकर नारायणपुर अंडर 19 क्रिकेट टीम ने सेमीफ़ाइनल में किया प्रवेश

Date:

बस्तर को हराकर नारायणपुर अंडर 19 क्रिकेट टीम ने सेमीफ़ाइनल में किया प्रवेश

नारायणपुर :- छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा अंडर- 3 दिवसी इंटर डिस्ट्रिक टेस्ट सलेक्शन क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया है जिसमे नारायणपुर की अंडर-19 क्रिकेट टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी है ग्रुप स्टेज के पुल बी में पहला मैच 24 नवम्बर को नारायणपुर का मुक़ाबला रायपुर से साथ दल्ली राजहरा में हुआ जिसमे नारायणपुर ने शानदार जीत दर्ज की थी इसके बाद दूसरा मैच दंतेवाड़ा के साथ कांकेर में हुआ जिसमें दंतेवाड़ा को एक पारी और 193 रनों से रौंदा था जिसके बाद ग्रुप स्टेज में आख़िरी टीम बस्तर के साथ 2 दिसंबर को दल्लीराजहरा के बीएसपी ग्राउंड में हुआ है। यह मैच क्वाटरफ़ाइनल के रूप में देखा जा रहा था क्योंकि ग्रुप बी में बस्तर और नारायणपुर के बराबर पॉइंट थे जो टीम विजयी होगी वह सेनिफ़ाइनल पहुँचेगी जिस महत्वपूर्ण मुक़ाबले में नारायणपुर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला लिया टीम बस्तर को पहली पारी में 52.5 ओवर में 169 रनों पर ऑल आउट कर दिया। अच्छी गेंदबाज़ी में मिली सफलता आत्मविश्वास का असर बल्लेबाजी में भी दिखाई दिया पहली पारी मे नारायणपुर ने कुल स्कोर 52.5 ओवर में 206 जा पहुँचा नारायणपुर को पहली पारी में कुल 37 रन की बढ़त मिल चुकी थी इसी बढ़त के ख़त्म कर टारगेट देने के उम्मीद से बस्तर की टीम बल्लेबाज़ी करने उतरी जिसमे पूरी टीम कुल 30 ओवर में रन 97 रन बनाई और नारायणपुर को 61 रन का टारगेट मिला जिसे 6 विकेट खो कर जीत हासिल की नारायणपुर का अगला मुक़ाबला 6 से 8 दिसम्बर तक बिलासपुर ब्लू के साथ सेमीफ़ाइनल होगा जिसे जीतने वाली टीम एलिड ग्रुप में प्रवेश करेगी।

नारायणपुर के खिलाड़ियो व खेल प्रेमियों के लिये ये एक बहुत सवर्णिम पल है जिसमे अबुझमाड़ के खिलाड़ी पूरे छत्तीसगढ़ के खेलप्रेमियो को नारायणपुर की प्रतिभा के दर्शन करवा रहे है इस प्रदर्शनों से ना केवल नारायणपुर बल्कि पूरे बस्तर के खिलाड़ियो को क्रिकेट जैसे खेल में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन और अपना भविष्य बनाने के लिए प्रेरित करेगा।

ज़िला के सभी खेल प्रेमी और ज़िला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी ने सभी खिलाड़ियो को बधाई दी है और आने वाले मैचस के लिये शुभकानाए दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

छात्रों के लिए महत्वपूर्ण सूचना: बिलासपुर विश्वविद्यालय परीक्षा आवेदन फॉर्म अब ऑनलाइन उपलब्ध

छात्रों के लिए महत्वपूर्ण सूचना: बिलासपुर विश्वविद्यालय परीक्षा आवेदन...

हथकड़ी और जंजीरों में बंधा 40 घंटे का नरक: हरविंदर सिंह का अमरीका से डिपोर्टेशन

अमेरिकन ड्रीम के नाम पर टूटी ज़िंदगी: हरविंदर सिंह...

क्रिकेट में बड़ा उलटफेर: मार्कस स्टोइनिस का वनडे से संन्यास, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले स्टोइनिस ने चौंकाया, वनडे...