बेमेतरा/बेरला: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजी पीएससी) 2023 की चयन सूची में ग्राम सुरहोली निवासी मोनिका वर्मा ने अपनी जगह बनाई है।
मोनिका ने अपने छठवें प्रयास में यह सफलता प्राप्त की है। इससे पहले उनके शुरुआती पांच प्रयासों में प्रीलिम्स परीक्षा भी पास नहीं हो पाई थी।
सफलता का सफर
मोनिका का यह तीसरा मेंस और पहला इंटरव्यू था, जिसमें उन्होंने 153वीं रैंक हासिल की है। इस रैंक के आधार पर उन्हें कॉपरेटिव इंस्पेक्टर पद मिलने की संभावना है। मोनिका 2018 से छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की तैयारी में जुटी थीं।
शिक्षा पृष्ठभूमि
उन्होंने माध्यमिक शिक्षा अपने गांव सुरहोली से पूरी की, जबकि उच्चत्तर माध्यमिक की पढ़ाई कुसमी से की। कोरोना महामारी के दौरान अपने गांव लौटकर उन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी तैयारी जारी रखी।
बरबसपुर एकैडमी में युवाओं को CG पुलिस फॉरेस्ट गार्ड अग्निवीर भर्ती के लिए निःशुल्क ट्रेनिग
चुनौतियां और प्रेरणा
मोनिका ने बताया कि शुरुआत में मार्गदर्शन की कमी के कारण उन्हें कई असफलताओं का सामना करना पड़ा। लेकिन अपनी कमजोरियों को पहचानते हुए उन्होंने खुद ही सुधार किया और मेहनत जारी रखी। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता संतोष कुमार वर्मा, माता उर्वशी वर्मा, और पूरे परिवार को दिया, जिन्होंने हर असफलता के बावजूद उनका समर्थन किया और हौसला बनाए रखा।
मोनिका की यह सफलता युवाओं के लिए प्रेरणा है कि निरंतर मेहनत और धैर्य से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।