- सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी से युवक की मौत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
UP. यह खबर उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले की है, जहां एक युवक शुभम ने भारी बिजली बिल के कारण आत्महत्या कर ली।शुभम की मौत के बाद परिजनों ने बिजली विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बिजली बिल की भारी भरकम राशि के बाद परिजनों का कहना है कि विभाग की लापरवाही ने शुभम को आत्महत्या के लिए मजबूर किया। अधिकारियों ने जांच कराई तो चौकाने वाला खुलासा हुआ। पहले 8,223 रुपये का बिल संशोधित होकर सिर्फ 150 रुपये का निकला।
बिजली विभाग के एसडीओ रवि यादव ने बताया कि सॉफ्टवेयर की त्रुटि से गलत बिल जनरेट हो गया था। शुभम ने पहले 1.9 लाख रुपये का बिल संशोधित करवा कर 16,377 रुपये जमा किए थे। परंतु, सात अक्तूबर को मीटर रीडर ने फिर से 8,223 रुपये का बकाया दिखाया। जांच में पता चला कि असल में केवल 33 यूनिट का बिल बकाया था, जो 150 रुपये था।