छत्तीसगढ़. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की ओर से रविवार को छात्रावास अधीक्षक श्रेणी (TIIS24) भर्ती परीक्षा 2024 आयोजित की गई थी। परीक्षार्थियों का कहना है कि रायपुर के हीरापुर के गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल केंद्र बनाए जाने के बावजूद स्कूल में ताला जड़ा रहा।
अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा दोपहर लगभग 12 बजे से शुरू हुई लेकिन स्कूल खुला ही नहीं था।
दोबारा हो परीक्षा
अभ्यर्थियों का कहना है कि रविवार को यह परीक्षा गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल हीरापुर में रखी गई थी, लेकिन स्कूल में जाने के बाद पता चला स्कूल में 12.40 अभी तक ताला जड़ा हुआ है। किसी भी तरह की तैयारी वहां पर नहीं की गई थी। परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड लेकर दर-दर भटक रहे थे, जबकि परीक्षा का समय शुरू हो चुका था।
अब इनकी मांगे या तो परीक्षा रद्द की जाए या इन्हें दोबारा मौका दिया जाए। इसकी शिकायत पुलिस में भी की गई है। अभ्यर्थियों का पेपर मिस हो गया।
55% रही उपस्थिति
इस परीक्षा के लिए प्रदेश भर से इसके लिए लगभग साढ़े छह लाख आवेदन आए थे। यही वजह है कि इसके लिए बड़ी संख्या में केंद्र बनाए गए थे। रविवार को हुई परीक्षा में लगभग 55 प्रतिशत उपस्थिति ही रही।