कवर्धा. कवर्धा के लोहारीडीह गांव में ग्रामीणों ने हत्या के शक में पूर्व सरपंच के घर को आग लगा दी। एसपी अभिषेक पल्लव मौके पर पहुंचे, लेकिन गुस्साए ग्रामीणों ने उन्हें गांव में प्रवेश करने से रोका और झूमाझटकी की। पुलिस ने अतिरिक्त बल भेजा और मामले को शांत कराने में जुटी है। इलाके में तनाव है।
- युवक का शव मिलने से आक्रोशित हुए ग्रामीण
- सैकड़ों लोगों ने पूर्व सरपंच के घर किया हमला
- पुलिस फोर्स को लोगों ने गांव में पहुंचने रोका
कवर्धा जिला मुख्यालय से सौ किलोमीटर दूर रेंगाखार थाना क्षेत्र के लोहारीडीह गांव में रविवार को पूर्व सरपंच रघुनाथ साहू के परिवार के चार लोगों को बंधक बनाकर उनका घर फूंक दिया गया। मकान से एक व्यक्ति का झुलसा हुआ शव मिला है। उसकी पहचान नहीं हो पाई है।
मौत की खबर से मचा बवाल
युवक की मौत की खबर से लोहारीडीह में बवाल मच गया ग्रामीणों में सनसनी व आक्रोश फैल गया लोगों को सहसा यकीन नहीं हुआ कि ऐसी घटना घट गई है । पेड़ पर लटका युवक के लाश को देखकर ग्रामीण युवक की हत्या की आशंका जाहिर करने लगे ग्रामीण शव के पास एकत्रित होकर इसे आत्महत्या के बजाए हत्या का आरोप लगा रहें हैं और गांव के ही आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर मप्र के रेलवाही में पेड़ में टँगे शव को पंचनामा आदि नहीं करने दिया ।
80 लोगों की गिरफ्तारी
ग्राम लोहारीडीह में ग्रामीणों के द्वारा रघुनाथ साहू के घर में आगजनी की घटना को अंजाम देने व ग्रामीण और पुलिस के बीच हुए झड़प के बाद पुलिस ने लगभग 80 लोगों को गिरफ्तार करने की कार्यवाही की है और घटना की जांच में पुलिस जुड़ गई है गांव में अभी भी आक्रोश व तनाव का माहौल बना हुआ है
गांव बना छावनी
घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस तो पहुंच गई थी लेकिन संख्या बल कम होने के कारण व गांव में घर में लगे आपको बुझाने वह गांव के अंदर स्थिति का आकलन नहीं लग पा रही थी इस बात की सूचना स्थानी पुलिस ने उच्च अधिकारियों को दी घटना तत्काल उच्च अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया ऐसे में ग्रामीण और पुलिस के बीच में झड़प की स्थिति भी बनी सूत्रों के हवाले में पुलिस अधीक्षक को को बंधक बनाने का भी प्रयास किया इसके बाद घटनास्थल पर सैकड़ो की संख्या में पुलिस बल पहुंची और गांव में घुसकर गांव की स्थिति का ज्यादा लेते हुए घर में लगे आपको बुझाने के प्रयास में लग गई।
गांव में चर्चा, दोनों परिवारों में संपत्ति का विवाद
लोहारीडीह में चर्चा है कि दो पक्षों के बीच एक वर्ष से संपत्ति विवाद चल रहा था। सुबह जब युवक शिवप्रसाद की लाश मिली थी तो मृतक के परिवार ने इसके लिए पूर्व सरपंच के परिवार को जिम्मेदार ठहराया। दोपहर 12.30 बजे ग्रामीणों ने रघुनाथ के परिवार के चार सदस्यों को बंधक बनाकर पेट्रोल डालकर घर में आग लगी दी। परिवार के तीन लोग किसी तरह निकल गए, लेकिन एक व्यक्ति आग की चपेट में आ गया।