अपने जीवन का लक्ष्य पाना चाहते हैं तो कठिन परिश्रम करें –एस डी एम पिंकी मनहर
- शासकीय पॉलीटेक्निक बेरला में आयोजित हुआ अंतरिक्ष जागरूकता कार्यक्रम
- विकासखंड बेरला के 300 से अधिक छात्र, शिक्षक हुए शामिल
बेरला, 20.09.2024–भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो के मार्गदर्शन में युवाओं के बीच राकेट साइंस और भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के प्रचार प्रसार और जन जागरूकता हेतु इग्निटिंग ड्रीम्स ऑफ यंग माइंड फाउंडेशन (आई डी वाई एम) के सहयोग से शासकीय पॉलीटेक्निक बेरला में एक दिवसीय विकासखंड स्तरीय अंतरिक्ष ज्ञान अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें शासकीय कालेज , पॉलिटेक्निक कालेज, आई टी आई, हायर सेकंडरी के चयनित प्रतिभागी छात्र और शिक्षक शामिल हुए।
कार्यक्रम की प्रेरणास्रोत बेरला एसडीएम पिंकी मनहर ने प्रतिभागियों से ऐसे कार्यक्रमों का लाभ उठाने प्रेरित किए । उन्होंने राकेट साइंस के क्षेत्र में अपने ज्ञान और रुचि को बढ़ाने मार्गदर्शन देते हुए कहा कि भारत को आप जैसे होनहार युवाओं की जरूरत है । आप भविष्य में जो भी बनना चाहते हैं उसे तय कर लें और उसे पाने जी जान से जुट जाएं । उन्होंने किसी भी प्रकार की कठिनाइयों और चुनौतियों में उनके साथ खड़े रहने का आश्वासन देकर प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने युवाओं को अंतरिक्ष से संबंधित शोध कार्य करने और भारत की वैश्विक अंतरिक्ष समुदाय में बढ़ती प्रतिष्ठा में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम की शुरुवात में आयोजक समिति के सदस्य विकेश कुमार यादव ने कार्यक्रम के उद्देश्य से प्रतिभागियों को परिचय कराया । उन्होंने बताया कि अंतरिक्ष विज्ञान और अन्वेषण में नवीनतम प्रगति के बारे में जागरूक करना, अंतरिक्ष के प्रति जिज्ञासा बढ़ाना और छात्रों को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (STEM) के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए प्रेरित करने के लिए। यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। भारत ने हाल ही में चंद्रयान-3 मिशन सहित अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में महत्वपूर्ण प्रगति की है, और ऐसे कार्यक्रम भविष्य की पीढ़ियों को देश के अंतरिक्ष प्रयासों में योगदान करने के लिए प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
उद्घाटन सत्र में विशेषज्ञों ने रखे अपने विचार , प्रतिभागियों को बांटे गए प्रमाणपत्र
इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि एसडीएम पिंकी मनहर बेरला, शिव सिंह भदोरिया (आई डी वाई एम एनजीओ) संबद्ध भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO)तथा पॉलिटेक्निक कालेज के प्राचार्य डा रमन मेहर के द्वारा किया गया। प्राचार्य डॉ रमन मेहर ने अपने उद्बोधन में अंतरिक्ष अन्वेषण और भारत की बढ़ती अंतरिक्ष क्षमताओं पर एक प्रेरणादायक व्याख्यान दिया। अपने संबोधन में उन्होंने मानवता के भविष्य के लिए अंतरिक्ष अन्वेषण के महत्व पर प्रकाश डाला और यह भी बताया कि युवा मस्तिष्क कैसे भविष्य की अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उपस्थित प्रतिभागियों को एसडीएम द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया ।
अंतरिक्षत प्रयोगशाला और राकेट साइंस के विशेषज्ञों ने दिया प्रशिक्षण
अंतरिक्ष अनुसंधान और शिक्षा के क्षेत्र से आए श्री शिव सिंह भदोरिया, श्री सुभाष देवांगन, श्री प्रेम प्रकाश अन्य विशेषज्ञों ने भी अपने अनुभव और ज्ञान साझा किए। संवादात्मक सत्रों के दौरान छात्रों को अंतरिक्ष मिशन, उपग्रह और भविष्य के अंतरिक्ष अन्वेषणों के बारे में सवाल पूछने और चर्चा में भाग लेने का मौका मिला।
गतिविधियाँ और प्रदर्शनियाँ
कार्यक्रम के हिस्से के रूप में कई गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनका उद्देश्य प्रतिभागियों की रुचि को बढ़ाना था। इनमें अंतरिक्ष से संबंधित विषयों पर आधारित मॉडल प्रदर्शनियाँ शामिल थीं। विभिन्न संस्थानों के छात्रों ने अंतरिक्ष यान, उपग्रह और अंतरिक्ष निवासों के नवाचारी मॉडल का अवलोकन किए, जिससे उनकी अंतरिक्ष अवधारणाओं की समझ और रचनात्मकता दिखाई दी। इस अवसर पर भारतीय स्पेस एजेंसी इसरो द्वारा निर्मित विभिन्न सेटेलाइट, राकेट, अंतरिक्ष कार्यक्रम के सामग्रियों का बृहद प्रदर्शन किया गया । जिसे उपस्थित प्रतिभागियों द्वारा पास से अवलोकन कर अपनी जिज्ञासा का समाधान किया ।
अंतरिक्ष अन्वेषण और भारत की बढ़ती अंतरिक्ष क्षमताओं पर एक प्रेरणादायक मिशाल पेश करने एवम् अपनी अंतरिक्ष संबंधी सवालों एवम् जिज्ञासा को पूरा करने आप चाहें तो ‘आई डी वाई एम’ NGO से इंस्टाग्राम पेज @antarikshagyaanabhiyaan के माध्यम से जुड़ सकते है एवम् अपने संबंधित सवालों को दिए गए 088271 87606 नंबर पर रख सकते हैं।
कार्यक्रम के समापन पर आयोजन समिति सदस्य पुरषोत्तम यादव ने आभार प्रदर्शन किया । कार्यक्रम के मीडिया पार्टनर गॉशिपभारत.कॉम के डायरेक्टर ने आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा की प्रतिभागियों को जानकारी देते हुए उसमें भाग लेकर लाभ उठाने की अपील किया ।
विकासखंड-स्तरीय कार्यक्रम बेहद सफल रहा। इसने न केवल अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में संभावनाओं के प्रति जागरूकता फैलाई, बल्कि कई युवाओं के मन में अंतरिक्ष के प्रति जिज्ञासा और प्रेरणा जगाई। ऐसे कार्यक्रम एक जागरूक और प्रेरित पीढ़ी को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, जो भविष्य में अंतरिक्ष अन्वेषण के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगी।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में पॉलिटेक्निक कालेज के एन एस एस इकाई की सक्रिय भूमिका रही । कार्यक्रम में श्री विकेश कुमार यादव, श्री कुंदन कुमार साहू ,श्री रत्नेश मिश्रा तथा श्री पुरुषोत्तम यादव, श्री अमृत महेश्वरी एस एम डी सी अध्यक्ष बेरला, बृजेश शर्मा , शैक्षिक संस्थाओं के शिक्षकगण, प्राचार्य,प्रधान पाठक , न्यूज मीडिया की ऋतु नामदेव ,कार्यक्रम स्पॉन्सर रोहन मोबाइल, कैलाश फ्लेक्स , फैशन अड्डा, श्री लक्ष्मी मिनी राइस मिल, श्री गणेश मेडिकल और गॉशिपभारत के संचालक पूरे समय उपस्थित रहे।