- फरार पति गोवर्धन ने भाटापारा जिले में जाकर आत्महत्या की
बेमेतरा. चारभाठा में पत्नी की हत्या के बाद से फरार पति गोवर्धन जांगड़े ने भाटापारा जिले के हथंबद में जाकर रेल पटरी में कटकर आत्महत्या कर लिया। मृतक के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की। मामले में हथबंद थाना में मर्ग कायम कर लिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम चारभाठा के एक घर में बुधवार की सुबह दुर्गा जांगडे 40 साल का रक्तरंजित शव मिला था। मौके पर ही खून से लथपथ टंगिया मिला था। वही मृतक महिला का पति गोवर्धन जांगड़े घर से फरार था जिसकी पतासाजी पुलिस द्वारा किया जा रहा था। उक्त मामले में बेमेतरा सिटी कोतवाली में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। वही हथबंद पुलिस भालचंद ध्रुव ने बताया कि थाना क्षेत्र के तिल्दा रेल लाईन में एक युवक ने कटकर आत्महत्या कर ली है जिसकी पहचान गोवर्धन जांगड़े के तौर पर हुआ है। सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन हथबंद थाना पहुंच चुके थे । बेमेतरा सिटी कोतवाली में दर्ज प्रकरण के जांच अधिकारी उदल राम टांडेकर ने बताया कि हथबंद में मिले शव को गोवर्धन जांगड़े के तौर पर शिनाख्त किया गया है। मृतक के शव का पीएम कराने के बाद हथबंद पुलिस ने शव परिवार वालों को सौप दिया है।