Narayanpur : संकुल स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

Must Read

संकुल स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

नारायणपुर :-  संकुल केन्द्र मुरियापारा में आज शनिवार को संकुल स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ मेला का आयोजन प्राथमिक शाला नयापारा में किया गया l यह आयोजन मुख्यतः विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच विकसित करना, विज्ञान के प्रति रुझान तथा विभिन्न अवांछनीय वस्तुओं से उपयोगी वस्तुओ का निर्माण करना, इसके अंतर्गत प्राथमिक शाला नयापारा, प्राथमिक शाला मुरियापारा एवं प्राथमिक शाला लोहरापारा के होनहार विद्यार्थियों ने अपनी हुनर का प्रदर्शन करते हुए पृथक -पृथक स्टाल लगाये जिसमें प्रमुख रूप से सोलर कुकर, पवन चक्की, शब्द बनाना, अंको की पहचान, आकृति पहचान, दैनिक फलों, जानवरों आदि की आकृति का निर्माण कर प्रदर्शनी में अवलोकनार्थ रखा गया l इस अवसर पर नयापारा की पार्षद अनिता कोरोटी, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सविता उसेंडी, अनंदवती पटेल, मयाराम कोर्राम, सोमनाथ पोटाई, श्रीमती सूरजबती पोटाई विशेष रूप से उपस्थित थेl

कबाड़ से जुगाड़ मेला में प्रदर्शनी का अवलोकन कर विद्यार्थियों को संकुल प्राचार्य मनोज बागड़े, संकुल समन्वयक कुलेश्वर नाग ने बधाई देते हुए उनके कार्यों की सराहना करते हुए बेहतर पढ़ाई करने की बात कही वहीं अन्य शिक्षिकाओं में श्रीमती दयावती गावड़े प्र. अध्यापक, श्रीमती फुलेश्वरी ठाकुर, श्रीमती दामिनी देवांगन ने भी बच्चों को प्रेरित कर उज्जवल भविष्य की कामना कीl

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

भाजपा युवा नेता एवं समाजजेवी वैभव यादव ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर मनाया जन्मदिवस

भाजपा युवा नेता एवं समाजजेवी वैभव यादव ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर मनाया जन्मदिवस.. रिपोर्टर रोशन यादव बेमेतरा छत्तीसगढ़ बेमेतरा...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img