बेमेतरा. भारतीय जनता पार्टी महासदस्यता आभियान के तहत आज भिंभौरी के ग्राम अछोली, तेलगा, पाहदा में सदस्यता अभियान चलाया गया जिसमे ग्राम के बूथ स्तर के सभी पदाधिकारी गण साहित गणमान्य वरिष्ठ नागरिकों के भी उपस्थिति रहा , बैठक चर्चा में भारतीय जनता पार्टी के सरकार द्वारा विकास और मा प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के द्वारा सबका साथ और सबका विकास मूलमंत्र के विचार साहित नवभारत निर्माण में सहायक अनेक विषयों पर चर्चा हुआ ।
बैठक में बेमेतरा जिले के सदस्य्ता अभियान हेतु प्रदेश पदाधिकारी प्रवास पर आए श्री नितेश मिश्रा जी , ज़िला महामंत्री समीर वर्मा जी , युवा मोर्चा जिला प्रभारी प्रचार प्रसार लोमेश कुमार सेन , युवा मोर्चा भिंभौरी मंडल अध्यक्ष तारकेश्वर सोनी जी , मंडल महामंत्री पोषण निर्मलकर जी , शक्ति केंद्र संयोजक रोहित वर्मा जी , बुथ अध्यक्ष अछोली सत्यनारायण साहू , बुथ अध्यक्ष चेतुवा शेषनारायन यदु , राजेंद्र साहू , उदय राम साहू , अजय साहू , महावीर निषाद , बिरेंद्र निषाद, सोमनाथ निषाद , हेमंत निषाद , खिलेश्वर सेन , अनिल साहू , राहुल साहू झम्मन यादव , टहल राम साहू , होली राम निषाद सहित ग्राम वासी शामिल रहे।