बेमेतरा/बेरला. नवयुवक बजरंग गणेश उत्स्व समिति ग्राम सांकरा के संयोजन मे आज संध्या 7 बजे से ग्राम सांकरा मे भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन रखा गया है। उक्त कार्यक्रम मे सुग्घर साहित्य समिति के कवि मौजूद रहेंगे जिनमे हास्य कवि ईश्वर निषाद, व्यंग्यकार विकास कश्यप, साहिल गेन्ड्रे उमंग, कवयित्री मानसी मानस, कवियत्री उर्वशी वर्मा साथ ही कवयित्री सरस्वती साहू सरस काव्य पाठ करेंगे।
कवि सम्मेलन: ग्राम सांकरा (बेरला) मे आज होगा भव्य कवि सम्मेलन
Date: