अनिल रजक बने धोबी समाज के प्रथम लोकतांत्रिक चुनाव में जिला अध्यक्ष

Must Read

बेमेतरा””” छत्तीसगढ़ प्रदेश धोबी समाज द्वारा 31 मार्च को इतिहास रचा गया। अन्य समाजों की तरह छत्तीसगढ़ धोबी समाज भी लोकतांत्रिक तरीके से जिला का पदाधिकारी का निर्वाचन मतदान किया गया। जिला पदाधिकारी का निर्वाचन शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। वहीं जिला अध्यक्ष महासचिव एवं कोषाध्यक्ष के लिए मतदान करते समय सामाजिक पदाधिकारी में खासा उत्साह एवं चेहरों पर खुशी की लकीर देखा गया जिला अध्यक्ष, महासचिव एवं कोषाध्यक्ष के लिए दो-दो प्रत्याशी मैदान में थे। वहीं जिला अध्यक्ष प्रत्याशी अनिल रजक बेमेतरा ने अपनी निकटतम प्रत्याशी अगराहित निर्मलकर ठेलका खपरी को आठ वोटों से हराकर बेमेतरा जिला धोबी समाज के प्रथम लोकतांत्रिक चुनाव के प्रथम जिला अध्यक्ष निर्वाचित हुए वहीं महासचिव के लिए राजेंद्र निर्मलकर शाहजहां ने भी अपने निकटतम प्रतिबंध को 14 ऑटो से हराकर महासचिव के पद पर निर्वाचित हुए एवं वही कोषाध्यक्ष के लिए ठाकुर राम निर्मलकर देवर वीजा ने भी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को पांच ऑटो से हराकर कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए निर्वाचन के बाद जिला से आए राज एवं परिक्षेत्र पदाधिकारी एवं सामाजिक लोगों ने गुलाल लगाकर एवं फूल माला पहनकर जीत की बधाई दी गई विदित हो कि जिला धोबी समाज 31 मार्च दिन रविवार को ग्राम देवडा के मिडिल स्कूल में जिला पदाधिकारी का निर्वाचन किया गया जिला पदाधिकारी के निर्वाचन के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी पी पी बलभद्र, सह चुनाव अधिकारी राजेंद्र निर्मलकर एवं जिला चुनाव प्रभारी नरेंद्र निर्मलकर तखतपुर एवं नंदकिशोर निर्मलकर कवर्धा थे वहीं चारों ब्लॉक के लिए दो दो मतदान केंद्र बनाए गए थे जिसमें ब्लॉक निर्वाचन अधिकारी हृदय राम निर्मलकर, नेमी राम रजक ,योगेश निर्मलकर एवं अवध राम रजक थे।

जिला अध्यक्ष प्रत्याशी अनिल रजक को बाल्टी छाप 47 वोट तो वहीं अगराहित निर्मलकर को टेबल छाप 39 वोट आता है आठ वोटों से हराकर अनिल रजक ने अगराहित निर्मलकर को मात दी एवं जिला अध्यक्ष के पद पर निर्वाचित हुए। महासचिव प्रत्याशी राजेंद्र निर्मलकर साजा को चश्मा छाप 49 वोट तो वहीं राजेंद्र निर्मल खपरी को साइकिल 35 वोट एवं कोषाध्यक्ष के लिए भूखन निर्मलकर हरदी 40 वोट को घड़ी छाप एवं ठाकुर राम निर्मलकर देवरबीजा को गिलास छाप में 45 वोट पड़ा। कुल 86 वोट मतदान हुआ जो 97.72 प्रतिशत रहा।

तीनों निर्वाचित जिला पदाधिकारी को मंच में तत्काल शपथ ग्रहण मुख्य चुनाव अधिकारी पी पी बलभद्र, समाज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज निर्मलकर ,प्रदेश महासचिव कृष्ण कुमार निर्मलकर, महिला प्रदेश अध्यक्ष निर्मला रजक, महिला प्रदेश महासचिव नेम बाई रजक, प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार निर्मलकर, भोजेंद्र निर्मलकर ,प्रदेश युवा महासचिव पोषण निर्मलकर, प्रदेश प्रवक्ता भागीरथी निर्मलकर ,पूर्व जिला अध्यक्ष मेघनाथ निर्मलकर ,पूर्व जिला महासचिव शिवकुमार निर्मलकर, आईटीसेल जिलाध्यक्ष हरिराम निर्मलकर ,संगठन मंत्री प्रकाश निर्मलकर ,दुर्ग जिलाध्यक्ष विष्णु निर्मलकर ,संभाग प्रभारी जीवन निर्मलकर के समक्ष शपथ ग्रहण कराया गया।

वहीं प्रदेश अध्यक्ष मनोज निर्मलकर द्वारा बेमेतरा जिला के युवा जिला संगठन एवं महिला जिला संगठन का भी पदाधिकारी मनोनीत किया गया। युवा संगठन में तारकेश्वर रजक को युवा जिलाध्यक्ष ,परमानंद रजक जिला उपाध्यक्ष, प्रमोद निर्मलकर महासचिव, कृष्णा रजक सचिव, दानेश्वर करसेला कोषाध्यक्ष, योगेश निर्मलकर मीडिया प्रभारी, देवेंद्र रजक देवकर संगठन मंत्री, खिलेश निर्मलकर संगठन मंत्री, ऋषि निर्मलकर संगठन मंत्री, समारू निर्मलकर संगठन मंत्री ,गोकुल निर्मलकर संगठन मंत्री एवं महिला कार्यकारिणी में जिला अध्यक्ष कविता रजक मोहगांव ,जिला उपाध्यक्ष सुनीता निर्मलकर नवागढ़ ,जिला सचिव अनीता निर्मलकर डड़जरा, कोषाध्यक्ष संगीता निर्मलकर बेमेतरा सहसचिव शशिकला निर्मलकर साजा ,प्रचार मंत्री निर्मला निर्मलकर देवरबीजा, कार्यकारिणी सदस्य पुष्पा बाई निर्मलकर, लक्ष्मी निर्मलकर बीजगोड़, सहोद्रा निर्मलकर गुधेली, सरस्वती निर्मलकर बेमेतरा, सरिता निर्मलकर जांता को मनोनीत कर शपथ ग्रहण कराया गया।

ग्राम देवादा में भिंभौरी राज का वार्षिक सम्मेलन का कार्यक्रम भी रखा गया था जिसमें बेमेतरा विधायक दीपेश साहू जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए एवं अध्यक्षता समाज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज निर्मलकर ने किया विशिष्ट अतिथि सरपंच द्रोपती पुरुषोत्तम साहू भिंभौरी राज अध्यक्ष शशि प्रकाश निर्मलकर ,उपाध्यक्ष डागेश्वर निर्मलकर ,सचिन टीकाराम निर्मलकर ,कोषाध्यक्ष पंचराम निर्मलकर, महिला अध्यक्ष चमेली निर्मलकर, बेरला अध्यक्ष नारायण निर्मलकर, देवरबीजा अध्यक्ष बुधराम निर्मलकर,झाल नवागढ़ राज अध्यक्ष मनमोहन निर्मलकर, रांका राज अध्यक्ष मनहरण रजक ,बाबा मोहतरा अध्यक्ष बुधारी निर्मलकर ,बीजागोड़ राज अध्यक्ष रामगोपाल निर्मलकर, थान खम्हरिया अध्यक्ष नीलकंठ निर्मलकर ,देवकर विजय रजक, मारो अध्यक्ष रामेश्वर रजक, खंडसरा अध्यक्ष जगनू निर्मलकर, मोहगांव अध्यक्ष अग्रहित निर्मलकर, नवागढ़ कुंवर सिंह निर्मलकर, अहिवारा बसंत निर्मलकर, खिलोरा शत्रुघ्न निर्मलकर, धमधा अध्यक्ष बिसहत निर्मलकर, इंद्रासन रजक, डा.अर्जुन निर्मलकर ,विष्णु निर्मलकर, संतूराम निर्मलकर, नरहर निर्मलकर, सोनू निर्मलकर, चेतन निर्मलकर, निरंजन रजक, दुलार निर्मलकर ,रोहित निर्मलकर ,विश्राम निर्मलकर ,रामनाथ निर्मलकर ,जगऊ राम रजक ,संबोध रजक ,डा.जनक निर्मलकर ,टुमनदास निर्मलकर सहित अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित थे। वार्षिक सम्मेलन में प्रतिभावान सामाजिक बंधुओं का सम्मान हुआ एवं मंच पर विवाह योग्य युवक युवतियों ने अपना अपना परिचय दिया जिससे सामाजिक बंधु प्रसन्नचित होकर ताली बजाने लगे।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

भाजपा युवा नेता एवं समाजजेवी वैभव यादव ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर मनाया जन्मदिवस

भाजपा युवा नेता एवं समाजजेवी वैभव यादव ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर मनाया जन्मदिवस.. रिपोर्टर रोशन यादव बेमेतरा छत्तीसगढ़ बेमेतरा...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img