- बेमेतरा जिले में महिला बाल विकास मे आंगनबाड़ी सहायिका की भर्ती की दावा आपत्ति की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर
बेमेतरा ,25 सितंबर 2024:- महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय रायपुर के तहत 15 जनवरी 2021 व 21 अप्रैल 2023 के तहत प्राप्त दिशा-निर्देशानुसार 08 अगस्त 2024 से 22 अगस्त 2024, एवं 22 अगस्त 2024 से 05 सितंबर 2024 द्वारा 03 पद आंगनबाड़ी सहायिका की भर्ती हेतु विज्ञापन प्रकाशित कर आवेदन आमंत्रित किये गये थे। प्राप्त आवेदनों के सारणीकरण/मूल्याकन पश्चात् 19 सितंबर 2024 को आयोजित मूल्यांकन समिति की प्रथम बैठक में दिये गये अनुशंसा अनुसार नियमानुसार अनंतिम / प्राविधिक पत्रक/सूची प्रकाशित की जाती है। यदि किसी आवेदिका/अभ्यर्थी को प्रकाशित अंतरिम मूल्यांकन पत्रक/सूची के संबंध में कोई दावा आपत्ति हो तो मय साक्ष्य के साथ लिखित में 25 सितंबर 2024 से दिनांक 04 अक्टूबर 2024 तक कार्यालयीन समय में एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय बेमेतरा वार्ड नं. 10/13 जिला चिकित्सालय के सामने बेमेतरा में दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकतें है। उक्त तिथि के पश्चात कोई भी दावा/आपत्ति इस कार्यालय में मान्य नहीं होगी।