spot_imgspot_imgspot_img

बेरला में हुआ शिक्षक सम्मान समारोह एवं रक्तदान शिविर का आयोजन

Date:

बेरला/ बेमेतरा. 1993 से अनवरत चली आ शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक दीपेश साहू अध्यक्षता प्रीतम चंदेल जनपद पंचायत अध्यक्ष विशेष अतिथी अवधेश चंदेल पूर्व विधायक शिक्षाविद अवधेश पटेल समाधान कॉलेज के डायरेक्टर डायट प्राचार्य धृत लहरें सूर्यकांत साहू अध्यक्षसाहू समाज यामिनी वैष्णव उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला के रूप में उपस्थित हुए।शिक्षक सम्मान समारोह के सफल क्रियान्वयन के लिए गठित समिति ने इसे शैक्षिक के साथ सामाजिक हित में जोड़ने में कामयाब हुआ हुआ है। इस कार्यक्रम में वेरला विकासखंड के समस्त शिक्षक सहयोग देते हैं । आयोजन की खास बात यह रहती है कि प्रतिवर्ष युवा शिक्षकों के द्वारा समाज के अन्य संगठनों , छात्रों के द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन किया जाता है।रक्तदान शिविर में मनोज वर्मा, सुरेश साहू, रोमन साहू बलदेव कंवर, टेकराम साहू, शंकर साहू सूरज साहू नारायण साहू आदि रक्तदान किए। इस बार कुल 32 यूनिट रक्त दान हुआ।

प्रतिभावान छात्रों का सम्मान

इस कार्यक्रम में प्रतिवर्ष की भांति दसवीं एवं 12वीं के प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया जाता है जिसमें सभी छात्रों को चांदी के मेडल और लिफाफा में कुछ राशि प्रदान की जाती है । इस वर्ष मेडल सूर्यकांत साहू साहू समाज के अध्यक्ष एवं शिक्षक राजेश यादव साहनी राम साहू के द्वारा चांदी के मेडल प्रदान किए गए थे । कुल 10 छात्रों को सम्मानित किया गया।

उत्कृष्ट शिक्षक का सम्मान

कार्यक्रम में उत्कृष्ट शिक्षकों का भी सम्मान किया जाता है इस वर्ष अपने कार्यक्षेत्र में श्रेष्ठता रखने वाले कुल 30 शिक्षकों को सम्मानित किया गया इसके लिए राजेंद्र झा व्याख्याता के द्वारा चंदन के पेड़ एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम में इस वर्ष के सफल प्रयास विद्यालय के कुल 7 छात्रों को भी सम्मानित किया गया ।

18 सेवानिवृत्त शिक्षको का सम्मान

1सितंबर 2023 से 31 अगस्त 2024 तक सेवानविवृत्त हुए कुल 18 शिक्षको को सम्मानित किया गया। पूर्व में जितने भी शिक्षक सेवानिवृत्त हुए है सबको सम्मानित किया गया।

इस प्रकार यह शिक्षक सम्मान समारोह सिर्फ सेवानिवृत्त शिक्षकों का न होकर एक तरह का सामाजिक उत्थान के लिए शैक्षिक उत्थान के लिए किया जाने वाला कार्य बन गया है। बेरला में आयोजित किया जाने वाला यह कार्यक्रम निरंतर शिक्षा में सुधार के लिए एक मील का पत्थर साबित होते जा रहा है ।

कार्यक्रम में विशेष सहयोग क्षेत्रीय विधायक दीपेश साहू के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में भोजन एवं मंच का खर्च उनके द्वारा प्रदान किया गया । उन्होंने अपने संबोधन में शिक्षा के महत्व पर जोर दिया साथ विकास खंड कार्यालय भवन अब तक नहीं होने की जानकारी होने पर नवीन भवन बनवाने की घोषणा भी किया।

अवधेश चंदेल पूर्व विधायक ने कहा कि वह कई वर्षो से शिक्षक सम्मान कर रहे है जिसमे कई शिक्षक अपने नियमित दिनचर्या से अभी भी स्वाथ्य जीवन जीते हुए लगातार कार्यक्रम में आ रहे है। सेवानिवृत्त शिक्षको के लंबे जीवन की कामना की।

समाधान विश्वविद्यालय बेमेतरा के डायरेक्टर अवधेश पटेल ने शिक्षक को अच्छे शिक्षक बनने की सलाह दी जिसमें उन्होंने कहा कि शिक्षकों को अच्छे शिक्षक बनने के लिए बच्चों को खुद से अध्यापन करने की शिक्षा देनी चाहिए वहीं शिक्षक अच्छे हैं जो बच्चों को खुद से अध्ययन करना सिखा दे

समिति के अध्यक्ष भीखूराम साहू,सचिव सुरेंद्र पटेल राजेश यादव कुशल साहू आशीष पांडे अशोक साहू बीआरसी खोमलाल शिवकुमार धनकर आदि के अथक परिश्रम से यह कार्यक्रम सफल हुआ इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित होने वाले में तीनो अधिकारी जय प्रकाश कर्मकार, अधेस उईके, नारायण ठाकुर , बलदाऊ पटेल थलज साहू, खुटियरे, गंगाधर दुबे ,ललित टिकरिहा, जलेस जांगड़े, सुरेश निर्मलकर, बलराम पटेल मंडल अध्यक्ष, नीलकंठ साहू,रमेश कुमार वर्मा, प्रहलाद टिकरिहा, शेखू राम साहू, प्रफुल्ल वर्मा, वरुण आडिल, शिव धनकर, अनिल वर्मा ब्लॉक के समस्त संकुल समन्वयक एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

बेमेतरा: विधायक साहू ने क़ृषि उपज मंडी में किया धान ख़रीदी का शुभारंभ, विष्णु देव साय सरकार का जताया आभार

बेमेतरा: छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार...

मोहरेंगा मे धान उपज मंडी की धान खरीदी की शुभ आरंभ किया गया

मोहरेंगा मे धान उपज मंडी की धान खरीदी की...

20,000 से कम में करें MBA: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से कम फीस में लाखों की सैलरी वाली नौकरी पाने का मौका

Highlights: - चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में ओपन डिस्टेंस लर्निंग...