रायपुर से गायब छात्रा मथुरा में मिली: बांके बिहारी के प्रेम में वृंदावन चली गई थी छात्रा
रायपुर। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के हॉस्टल से 25 दिनों पहले गायब हुई एमएससी की छात्रा हेमलता वर्मा को पुलिस ने ढूंढ निकाला है। छात्रा मथुरा के वृंदावन में परिक्रमा करते हुए मिली। पुलिस ने महिला स्टाफ के साथ पहुंचकर उसे अपनी सुरक्षा में ले लिया है।
7 दिसंबर से था मोबाइल संपर्क बंद
छात्रा के परिजनों ने बताया कि 7 दिसंबर से उसका मोबाइल बंद आ रहा था। पिता राजनांदगांव से रायपुर पहुंचे तो उसकी गुमशुदगी की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस और परिजनों ने मिलकर तलाश शुरू की। इस मामले में रविवि हॉस्टल प्रबंधन और प्रशासन पर लापरवाही के आरोप भी लगे।
परिजनों से कराई गई बातचीत
मथुरा पुलिस ने छात्रा को थाने लाने के बाद रायपुर पुलिस से संपर्क किया। छात्रा के परिजनों को पहले मथुरा बुलाया गया और उनकी बातचीत कराई गई। इसके बाद रायपुर पुलिस टीम छात्रा को लेकर लौटने की तैयारी में है। टीम शुक्रवार रात या शनिवार सुबह तक रायपुर पहुंचेगी।
वृंदावन में मिली छात्रा
राया थाना प्रभारी अजय कौशल ने बताया कि छात्रा वृंदावन में परिक्रमा कर रही थी, जहां राया के नगला जंगली गांव निवासी श्याम चौधरी ने उसे देखा। श्याम चौधरी ने इसे अपने गांव लाने के बाद पुलिस को सूचना दी। इसके बाद छात्रा को थाने लाया गया और उससे पूछताछ की गई।
परिक्रमा के लिए वृंदावन पहुंची थी छात्रा
छात्रा ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह बांके बिहारी जी के दर्शन और परिक्रमा के लिए वृंदावन गई थी। उसकी मानसिक और शारीरिक स्थिति सामान्य बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने परिजनों को राहत देते हुए उसे सुरक्षित उनके सुपुर्द करने की तैयारी कर ली है।
प्रशासन पर सवाल
इस घटना ने विश्वविद्यालय प्रशासन और हॉस्टल की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। परिजनों ने प्रशासन की लापरवाही पर नाराजगी जताई है और बेहतर निगरानी की मांग की है।