रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तेलीबंधा थाना क्षेत्र के फुंडहर इलाके के छोकरा नाले में मछली पकड़ते समय बच्चों को 84 जिंदा कारतूस मिले है । यह कारतूस घातक हथियारों जैसे इंसास, एमएएमके और थ्री नॉट थ्री के बताए जा रहे हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और कारतूस को अपने कब्जे में ले लिया है। शुक्रवार देर रात तक पुलिस इस मामले की छानबीन करती रही।
रायपुर शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने बताया कि शुक्रवार शाम फुंडहर स्थित ग्रैंड केन्यान होटल के पास छोकरा नाले में बच्चे मछली पकड़ने गए थे। इस दौरान जिंदा कारतूस उनके हाथ लग गई। बच्चों ने इसकी जानकारी लोगों को दी। फिर इसकी सूचना पुलिस तक पहुंची। इसके बाद पुलिस और फारेंसिक की टीम मौके पर पहुंचकर कारतूस को अपने कब्जे में लिया।
इतनी बड़ी मात्रा में आखिर लावारिस हालत में कारतूस कैसे पहुंचे। पुलिस मौके पर लगे आस-पास सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल कर रही है। एसएसपी संतोष सिंह ने कारतूस मिलने की घटना की गंभीरता से जांच करने के निर्देश दिए हैं।