कोण्डागांव। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश इकाई के चरणबद्ध आंदोलन के क्रम में बुधवार 20 नवम्बर को मोदी की गारंटी लागू करने के लिए छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा कोंडागांव जिला संयोजक ऋषिदेव सिंह के नेतृत्व में विकासखंड कोण्डागांव मोर्चा पदाधिकारियों ने सुश्री लता उसेंडी विधायक कोण्डागांव एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा को अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा। जिन मांगो को लेकर एल बी संवर्ग ज्ञापन सौपा उसमें मोदी जी के गारंटी के तहत सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर कर समस्त एल बी संवर्ग को क्रमोन्नत/समयमान वेतनमान प्रदान किया जावे। समतुल्य वेतनमान (पुनरीक्षित वेतनमान ) में सही वेतन का निर्धारण कर 1.86 के गुणांक पर वेतन निर्धारण किया जावे। पूर्व सेवा अवधि की गणना करते हुए समस्त शिक्षक एलबी संवर्ग के पुरानी पेंशन को निर्धारित करें एवं भारत सरकार द्वारा 2 सितंबर 2008 को जारी आदेश के समान 33 वर्ष में पूर्ण पेंशन के स्थान पर 20 वर्ष में पूर्ण पेंशन का प्रावधान किया जावे। माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा याचिका क्रमांक WA/261/2024 में डबल बैंच द्वारा पारित निर्णय दिनांक 28/02/2024 के तहत सभी पात्र एल बी संवर्ग के शिक्षको के लिए क्रमोन्नति/समयमान का विभागीय आदेश किया जावे। शिक्षक व कर्मचारियों को केंद्र के समान 01 जुलाई 2024 से 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाये तथा जुलाई 2019 से देय तिथि पर महंगाई भत्ते के एरियर राशि का समायोजन जीपीएफ/सीजीपीएफ खाता में किया जाए। मोर्चा ने अपने मांगों को पूरा कराने के लिए विधायक से मुख्यमंत्री को पत्र लिखने का आग्रह किया। विधायक लता उसेंडी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखने एवं विधानसभा सत्र के दौरान प्रश्न लगाने एवं चर्चा करने का भरोसा दिलाया। ज्ञापन सौंपने के कार्यक्रम में शिक्षक संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष मन्नाराम नेताम सहित प्रांतीय सह संयोजक चन्द्रकांत ठाकुर, नीलम श्रीवास्तव, जिला पदाधिकारी मालती ध्रुव, मधुमति मंडावी, अरूण दीवान, गुलेन्द्र पटेल, गुरूदीप छाबड़ा, अशोक साहू, अनील कोर्राम, दौलत कोर्राम, रंजीत टिक्की, शिवकुमार मंडावी, लोकेश कुंवर, राजेश सिंह, लखीराम बघेल, चमनलाल शोरी, अमलेश बारले, उपेन्द्र कोमा, बाबूलाल पाण्डेय एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
Kondagaon : शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने विधायक एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन … मांगे पूरी करने हेतु मुख्यमंत्री को पत्र लिखने का आग्रह |
Date: