बेरला/भिंभौरी.17 सितंबर को भगवान विश्वकर्मा की जयंती के अवसर पर नेट कम्प्यूटर सेंटर गुधेली में भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गयी। इस दौरान छात्रों को कौशल परीक्षा की अंकसूची भी प्रदान की गयी।
नेट कम्प्यूटर सेंटर के द्वारा फ्री कोर्स का संचालन भी किया जा रहा है उक्त जानकारी नेट कम्प्यूटर सेंटर संचालक ऋतुराज वर्मा के द्वारा दिया गया। इस अवसर पर छात्रों के द्वारा खुर्सीदौड़, मटका फोड़, कम्प्यूटर से जुड़े सवाल, नृत्य, और गुब्बारा एकत्रिकरण खेल आदि का आयोजन रखा गया था। इस अवसर पर डागेस विश्वकर्मा, हिमांशु यादव,लक्ष्मीनारायण निषाद, आकाश बंजारे, कृष्ण कुमार वर्मा, उभरती हुई लोक गायिका झरना साहु आदि मौजूद रहे।