बेरला/भिंभौरी. ग्राम बोहारडीह में नवयुवक गणेश उत्सव समिति के द्वारा भगवान गणेश की प्रतिमा की स्थापना की गयी थी ।
जिसका विसर्जन बुधवार को गाजे बाजे के साथ किया गया। इस अवसर पर महिला बच्चे बुजुर्ग हर वर्ग लोगों ने नम आँखों के साथ गणपति को विदा किया।
गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान कांशी, उत्तम, लुकेश, उमेश, रमेश, अनीस, मुकेश,दीपक, कुलेश्वर, दिलीप, ऋषि, बसंत, सीमांत कमलेश, शुभम, विजय, विकास ,प्रकाश, रोहित दुर्गेश आदि मौजूद रहे।