भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ट्राफ़ी में खेलेगी नारायणपुर की महिला क्रिकेटर मोनिका कुमेटी
नारायणपुर :- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा आयोजित वुमन अण्डर 15 की बोर्ड ट्रॉफ़ी आयोजित करती है जिसमे बीसीसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त राज्य की टीमे हिस्सा लेती है जो 21 नवम्बर से ग्वालियर होना है जिसके लिये छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ में अपने 15 खिलाड़ियो की सूची जारी कर दी है उस टीम में पूरे बस्तर से एक मात्र खिलाड़ी का चयन हुआ है बोर्ड मैच 50 -50 ओवर के फ़ॉर्मेट से होने वाले है जिसमे मैच विदर्भ, आंध्र प्रदेश , जम्मू कश्मीर, पंजाब और बंगाल जैसी मज़बूत टीमो के साथ होगा
मोनिका कुमेटी पिता श्री सुखदेव कुमेटी जो नक्सल प्रभावित ज़िले नारायणपुर से आती है मोनिका के क्रिकेट की सुरूआत 4 साल पहले की थी प्रशिक्षक पुष्पेन्द्र शर्मा के मार्गदर्शन में की जब वह मात्र 9 साल की थी कुछ सालो की कड़ी मेहनत और परिश्रम से मोनिका ने स्टेट बोर्ड टीम में जगह बनाई है टीम ने वो एक ऑलराउंडर की भूमिका में रहेंगे सिलेक्शन मैच और टैनिंग कैम्प में मोनिका ने अपने खेल से सभी चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ़ खींचा और परिणामस्वरूप मोनिका को छत्तीसगढ़ टीम का हिस्सा बनने का अवसर मिला यह चयन अत्यधिक महत्वपूर्ण इसलिए भी हो जाता है क्यों की मोनिका अभी मात्र 14 साल की है और उनके पास पूरा समय है कि वह अपने क्रिकेट कैरियर को लंबा ले जा सके इन मैचेस में अच्छा प्रदर्शन कर उच्चतम लेवल के चयनकर्ताओं को अपने प्रदर्शन से अवगत करवा सके जिससे भविष्य में भारतीय क्रिकेट टीम में पहुँचने का सपना। देखा जा सके वर्तमान में मोनिका छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के सानिध्य में ट्रॉफ़ी के लिए तैयारियो में जुटी हुई है मोनिका के चयन से नारायणपुर के ही नहीं बल्कि पूरे बस्तर की महिला खिलाडियो को प्रेरणा मिलेगी कि वह भी अपना भविष्य क्रिकेट जैसे खेल में बना सकते है मोनिका एक उधारण है कि कड़ी परिश्रम से किसी भी लक्ष्य को पाया जा सकता है मोनिका से चयन से नारायणपुर वासी में काफ़ी उत्साह है मोनिका को ज़िला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी अशोक उसेंडी,कमलजीत आहूजा , सुनील सिंह राठौर एवम् कोच पुष्पेन्द्र शर्मा ने बधाई व उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी है।