जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने किया उप जेल का निरीक्षण
नारायणपुर :- जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोण्डागांव के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सुश्री गायत्री साय के द्वारा उप जेल नारायणपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उन्होंने उप जेल नारायणपुर में जिन बंदियों का जमानत आदेश न्यायालय द्वारा दिया गया है और जमानतदार पेश नहीं कर पा रहा है और ऐसे बंदी जिसका एक भी जमानत आवेदन पत्र न्यायालय में प्रस्तुत नहीं किया गया है उन प्रकरण की पैरवी हेतु विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से निःशुल्क अधिवक्ता नियुक्त करने के लिए विधिक साक्षरता शिविर आयोजित कर विधिक जानकारी दिया।
रिटेनर अधिवक्ता श्री चन्द्र प्रकाश कश्यप द्वारा निःशुल्क अधिवक्ता के संबंध में एवं जमानत आदेश होने के पश्चात जितने राशि की जमानत पेश करने का आदेश होता है वह राशि या रकम न्यायालय में जमा करना नहीं होता है जमानत दार के भूमि स्वामी हक की ऋढ पुस्तिका या पट्टा के द्वारा जमानतदार प्रस्तुत करना होता है विधिक जानकारी दिया गया। सचिव द्वारा उप जेल का बैरकों, स्नान गृह, शौचालय, पानी की सुविधा, भंडारण एवं पाकशाला का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उप जेल नारायणपुर के कर्मचारी एवं अधिकार मित्र घाशीराम नेताम और विवेक कश्यप उपस्थित थे।