- नगर के विभिन्न मंदिर देवाल्यो मे पहुंचकर देवी देवताओं से लिया आशीर्वाद
- भाजपा सरकार विकास एवं जन कल्याण के लिए प्रतिबद्धता : दीपेश साहू
बेमेतरा: छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाई। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में किये बहुत से वादों को पूरा किया है और आज एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर भाजपा जनादेश दिवस के रूप में मना रही है। इस दौरान बेमेतरा विधायक दीपेश साहू ने भी भाजपा सरकार और बेमेतरा विधानसभा में विगत एक वर्ष में हुए विकास कार्यों और उपलब्धियों को गिनाया और कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार विकास एवं जन कल्याण के लिए प्रतिवद्धता से कार्य कर रही है।
बेमेतरा विधायक दीपेश साहू ने कहा कि आज का दिन पूरे छत्तीसगढ़ की जनता के लिए एक विशेष और खास दिन है। जनता ने अपने जनादेश के साथ 3 दिसंबर 2023 को भारतीय जनता पार्टी और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर विश्वास जताते हुए भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाकर प्रदेश में सुशासन की स्थापना की। मैं बेमेतरा विधानसभा के मेरे परिवारजनों को भी प्रणाम करता हूँ और उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ उन्होंने मुझे अपनी सेवा एवं क्षेत्र का विकास करने का परम सौभाग्य मुझे दिया। मैं उनके इस विश्वास एवं अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहुँगा l मै एक परिवार की भांति जो मुझे उनका मार्गदर्शन, सहयोग व स्नेह मिलता है वह मेरे लिए बहुमूल्य है। मैं उनके हर सुख दुःख में साथ निभा सकूँ और क्षेत्र की जनता ने जो मुझे जिम्मेदारी दी है उसे पूरा कर सकूँ इसके लिए मैं पूरी निष्ठा व समर्पण से कार्य करते रहूँगा ll इस दौरान विधायक साहू अपने समर्थको और कार्यकर्ताओ के साथ नगर के विभिन्न मंदिर देवाल्यो मे पहुंचकर देवी देवताओं की पूजा अर्चना क़र आशीर्वाद लिया और क्षेत्रवासियों के सुख समृद्धि एवं मंगलमय जीवन की कामना किया l
छत्तीसगढ़ की देवतुल्य जनता ने आज ही के दिन कांग्रेस के 5 वर्षों के कुशासन पर प्रहार कर भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति एवं विकास के विजन को आत्मसात किया। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी ने प्रदेश की जनता को विकसित छत्तीसगढ़ की गारंटी प्रदान की थी, जिस पर जनता ने पूर्ण विश्वास व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत से विजयी बनाया। साथ ही सभी समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम, एकनिष्ठता एवं संघर्ष ने भाजपा को पुनः जनसेवा का अवसर प्रदान कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। दीपेश भैया की गारंटी में हमने बेमेतरा विधानसभा के विकास के हेतु संकल्प किये थे आज वह भी धरातल पर पूरे हो रहे हैं। आज बेमेतरा विधानसभा में जनता की समस्याओं के निवारण के लिए बेमेतरा कुसमी बेरला भीमभौरी मे जोहार भेंट तुंहर सेवक तुंहर द्वार सेवा कार्यक्रम के माध्यम से हफ्ते मे चार दिन जनता जनार्दन की समस्या से अवगत होकर उनका निराकरण करने का काम क़र रहे है। क्षेत्र के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं CGPSC व्यापाम जैसे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु बेमेतरा मे निःशुक कोचिंग सेंटर श्री राम एकेडमी की शुरुआत की गई लिए जिसने भरपूर समर्थन और अच्छा रिस्पांस युवाओं की तरफ से मिल रहा हैँ l बेमेतरा मे ही नालंदा परिसर की तर्ज पर 6 करोड़ से अधिक राशि की लाइब्रेरी की सौगात मिली हैँ l
बेमेतरा विधानसभा के हमारे किसान भाई-बहनों की बहुप्रतिक्षित मांग ताकम डोडंगनिया बस्ती मार्ग शिवनाथ नदी पर 15.66 करोड़ की अधिक राशि की लागत उच्चस्तरीय पुल का होगा l विधानसभा क्षेत्र मे विधायक निधि मद से विभिन्न विकास कार्य हेतु 4.07 से अधिक राशि की स्वीकृति मिली हैँ ll मुख्यमंत्री समग्र विकाश योजना अंतर्गत 40 लाख के अधिक राशि के सीसी रोड़ निर्माण विधानसभा क्षेत्र मे महतारी सदन योजना अंतर्गत तीन गावों के लिए 87.6 लाख रूपये की प्रशासनिक स्वीकृत मिली हैँ l 18 लाख के अधिक राशि की लागत से विधानसभा क्षेत्र के 6 गावों मे ज्ज्ञानोदय लाइब्रेरी की स्थापना की जा रही हैँ ll अधोसंरचना मद से नगर पंचायत बेरला के विभिन्न विकाश कार्य हेतु 1.21 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति मिली हैँ ll अधो संरचना मद से नगर पंचायत भीमभौरी को विकाश कार्य हेतु 1.50 करोड़ रुपया से अधिक की राशि की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई हैँ l मंडी बोर्ड दुर्ग मद से धमधा विकाशखंड मे बेमेतरा विधानसभा के विभिन्न गांव मे विकश कार्य हेतु 1 करोड़ 58 लाख रूपये की विकाश कार्यों की सौगात मिली हैँ l
सफलता की मिसाल: विधायक दीपेश साहू ने लोक सेवा आयोग चयनित मोनिका वर्मा को दी बधाई
अधोसंरचनामदसे बेमेतरा नगर पालिका मे 3 करोड़ रूपये से अधिक राशि विकाश कार्यों की स्वीकृति मिली हैँ ll विधायक साहू ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही सबसे पहले किसानों के हित में निर्णय लिया गया, उन 18 लाख गरीब परिवारों के लिए निर्णय लिया गया जिन्होंने अपने पक्के आवास का सपना देखा था, उन युवाओं के लिए निर्णय लिए गए जो रोजगार की तलाश कर रहे थे और जिनका भविष्य कांग्रेस ने सीजी-पीएससी जैसे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दी, उन माताओं-बहनों के सशक्तिकरण के लिए निर्णय लिया गया जो पांच वर्षों तक अपेक्षित थी। हमने किसानों को दो वर्ष के बकाया धान बोनस दिया, 3100 रुपए प्रति क्विंटल में आज धान खरीदी हो रही है, महतारी चंदन योजना से प्रदेश की 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपए की 9 किश्त उनके खातों में हस्तांतरित की, तेंदुपत्ता संग्राहकों को 5500 रुपए प्रति मानक बोरा और गरीब परिवारों को आवास मिला। आज इन संकल्पों को पूरा करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ में रुके विकास कार्यों को नए पंख दिए।
इस दौरान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, नगर पालिका उपाध्यक्ष पंचू साहू,भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ज़िला अध्यक्ष राजू देवांगन,पूर्व मंडल अध्यक्ष महेश साहू, शहर महामंत्री संतोष वर्मा, युगल देवांगन, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा शहर मंडल अध्यक्ष कमलेश वर्मा, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र साहू, युवा मोर्चा शहर मंत्री गोलू कोसले, पार्षद नीतू कोठारी, देवराम साहू, प्रवीण नीलू राजपूत, पार्षद साधे लाल बघेल, बिसन साहू, कमलेश वर्मा, रेवा राम निषाद, गौरव साहू, रोशन दत्ता, मीनू पटेल, ममता साहू, लक्ष्मी साहू, सवित्री रजक,पिंकी गुप्ता, ओमेश्वरी साहू, रानू साहू, हेमलता शर्मा, टिकेंद्र साहू, दीना नाथ साहू, साकेत साहू, लक्की साहू, डोमन साहू,संजू राजपूत, बीरेंद्र साहू, टिकेश्वर साहू, गिरवार साहू, सहित भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए ll