spot_imgspot_imgspot_img

Narayanpur : जनदर्शन में नवीन संघर्षसमिति रावघाट परियोजना के 11 गोद ग्रामों के पदाधिकारी ने कलेक्टर और एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Date:

जनदर्शन में नवीन संघर्षसमिति रावघाट परियोजना के 11 गोद ग्रामों के पदाधिकारी ने कलेक्टर और एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

नारायणपुर:- नवीन संघर्ष समिति, अंजरेल माइंस रावघाट परियोजना के 11 गोद ग्रामों (करलखा, सुलेंगा, हुचाकोट, पालकी, मरदेल, पालकी, सुपगाँव, पुसागांव, पीढ़ाबेड़ा, चिलपरस, ब्रहबेड़ा) के सदस्यों ने कलेक्टर और SDM नारायणपुर से मुलाकात की और निवेदन किया कि पहले शामिल 12 ग्रामों से सैकड़ो युवाओं को प्रशिक्षण उपरांत रोजगार BSP के द्वारा प्रदान किया गया है। इस तरह नए जुड़े 11 ग्रामों से भी युवाओं को रोजगार दिया जाए इसके लिए प्रत्येक ग्रामों से 10-10 युवाओं की सूची अग्रिम कार्यवाही हेतु जमा की गई है।

साथ ही साथ गोद ग्राम के ग्राम वासियों के द्वारा यह कहा गया कि जिला प्रशासन और बीएसपी प्रबंधन ग्रामों में जाकर गांव के बीच में सब की उपस्थिति में उनकी समस्याओं को सुनकर कार्य योजना तैयार करें और उसका सफल क्रियान्वयन हो जिससे गांव में खुशहाली आएगी।

ग्राम वासियों का कहना है कि पहले जुड़े ग्रामों में मूलभूत सुविधा सड़क शिक्षा स्वास्थ्य बिजली पानी के लिए लगभग 36 करोड रुपए खर्च किए गए किंतु उसका आज पर्यंत वास्तविकता की धरातल पर सफल क्रियान्वयन नजर नहीं आता है।

जबकि नए जुड़े 11 ग्रामों को DMF और CSR के अंतर्गत होने वाले मूलभूत कार्यों के लिए उपेक्षित कर दिया गया है। यह इन गांवों के साथ अन्याय है।

उक्त ग्रामों के अनुसार निर्माण कार्य कीमांग रखी है जो सूची निम्न अनुसार है :- पूसागांव में स्कूल पारा में स्टाफ डेम सह रपटा निर्माण कार्य, मर्देल में 1500 मीटर सीसी रोड निर्माण कार्य व पुल पुलिया निर्माण कार्य, ग्राम सुपगांव( ग्राम पंचायत केरलापाल) में सीसी रोड 1500 मी व पुलिया निर्माण व गांव में जल जीवन मिशन अंतर्गत पेयजल व्यवस्था हेतु मांग, ग्राम चिलपरस( ग्राम पंचायत भरंडा)में सीसी रोड 1500 मीटर व पुल पुलिया निर्माण, ग्राम तेलसी में पारा मोहल्ला में 1200 मीटर सीसी रोड निर्माण ,ग्राम पंचायत करलखा बड़े पारा वार्ड क्रमांक 01व 02 में जल जल मिशन के अंतर्गत भी जल व्यवस्था कार्य ,ग्राम करलखा में बड़े पारा से कनेरा होते हुए तेलसी तक 1500 मीटर सीसी रोड निर्माण पुल पुलिया सहित,ग्राम पंचायत सुलेंगा (गुरिया)में 500 मीटर सीसी रोड निर्माण वार्ड क्रमांक 5 में पुल पुलिया सहित इस तरह निम्न मांगों को रखा गया जिस पर अपर कलेक्टर व एसडीएम द्वारा जल्द स्वीकृत करने की बात कही गई । उक्त 11 गांवों को मूलभुत सुविधा तथा रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में प्रयास किया जायेगा। ये सभी 11गोद ग्राम कतई उपेक्षित नहीं होंगे।

उक्त कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि जनपद सदस्य मनकेर नाग ,घससू मानकर, अध्यक्ष प्रशान्त यदु, सुकमन कोर्राम, सागर कतलाम,मंटू चंदेल, संतु नाग, प्रदीप बेसरा, कीर्तन नाग , राधिका उइके, पिंटू नाग सहित 11 गांव के सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महात्मा गांधी नरेगा के लिए संचालक पद की नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित

महात्मा गांधी नरेगा के लिए संचालक की नियुक्ति हेतु...

छत्तीसगढ़ की आज 24 जनवरी 2025 की 5 बड़ी खबरें:

छत्तीसगढ़ की आज 24 जनवरी 2025 की 5 बड़ी...