- भोपाल में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई: लावारिस गाड़ी से 15 करोड़ रुपये नकद और 55 किलो सोना बरामद
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयकर विभाग की एक बड़ी कार्रवाई के तहत बड़ी मात्रा में कैश और सोना बरामद हुआ है। पिछले दो दिनों से चल रही छापेमारी के दौरान भोपाल के रातीबड़ क्षेत्र के मेंडोरा के जंगल में एक लावारिस गाड़ी मिली। गाड़ी में 15 करोड़ रुपये नकद और 55 किलो सोना रखा हुआ था। सोने के बिस्कुट और ईंटों के रूप में यह सोना दो बैगों में भरा हुआ था।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, यह गाड़ी किसी ने जंगल में लावारिस हालत में छोड़ दी थी, जिसमें नकद और सोना रखा हुआ था। यह गाड़ी चेतन गोरा की बताई जा रही है, जो पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा का पार्टनर है। आयकर विभाग ने चेतन की गाड़ी को पकड़ा, जबकि सौरभ के ठिकानों पर लोकायुक्त द्वारा की गई छापेमारी में बड़ी मात्रा में नकद और आभूषण बरामद हुए थे।
गुरुवार को लोकायुक्त पुलिस ने पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के घर और दफ्तर पर छापा मारा था, जिसमें 4 करोड़ रुपये नकद, 50 लाख रुपये के सोने-हीरे और 60 किलो चांदी बरामद की गई। इसके अलावा, 4 एसयूवी, 22 प्रॉपर्टी के दस्तावेज और नोट गिनने की 7 मशीनें भी मिलीं। यह कार्रवाई भोपाल में चल रही आयकर विभाग की एक बड़ी छापेमारी का हिस्सा है, जो अवैध संपत्ति और वित्तीय अनियमितताओं का पर्दाफाश कर रही है।