- युवक के परिजनों का कहना है कि परसदा गांव के ही किसी जायसवाल की लड़की के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं और वे एक-दूसरे से मिलने लगे. दोनों पिछले डेढ़ साल से एक दूसरे से प्यार करते थे. दोनों के परिवार को इसकी जानकारी भी थी.
कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पुष्पराजगढ़ के एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. बताया जा रहा है कि प्रेमिका से धोखा मिलने पर उसने सुसाइड किया है. युवक के सुसाइड करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. युवक के परिजनों ने लड़की और उसके परिवार पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. युवक और युवती ने चोरी चुपके शादी भी कर ली थी. मामला पाली थाना क्षेत्र के परसदा गांव का है. जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ स्थित मौहारी निवासी 27 वर्षीय शिवम जायसवाल कुछ साल पहले रोजगार की तलाश में छत्तीसगढ़ आया था. जहां कोरबा के परसदा में अपने मामा के यहां रहने लगा. यहां रह कर अपने मामा का व्यवसाय देख रहा था.
युवक के परिजनों का कहना है कि परसदा गांव के ही किसी जायसवाल की लड़की के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं और वे एक-दूसरे से मिलने लगे. दोनों पिछले डेढ़ साल से एक दूसरे से प्यार करते थे. दोनों के परिवार को इसकी जानकारी भी थी. शिवम ने अपने परिजन से शादी करने की बात भी कही थी. लेकिन उन्होंने अभी घर में बड़े भाई-बहन होने का हवाला दिया.
परिजनों का कहना है कि अपनी प्रेमिका को लेकर शिवम कुछ समय से परेशान रहता था. 5 सितंबर 2024 को उसने दोस्तों के साथ रस्सी खरीदी और घर आकर फांसी का फंदा बनाया और दोस्तों को फोटो भेजा था. इन सब हरकतों को देख उसका एक दोस्त घर आया और समझाइश देकर साथ में सो गया. इसी रात में शिवम ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.
शिवम के परिजनों का आरोप है कि उसकी प्रेमिका के परिवार वाले शिवम को दूर रहने की धमकी देते थे, जिससे वो परेशान था. बाद में लड़की ने भी प्यार में धोखा दिया और बात करना बंद कर दिया,वो किसी और से बात करने लगी. जबकि दोनों ने कहीं शादी भी कर ली थी. मांग में सिंदूर भरी एक तस्वीर भी परिजनों को मिली है. परिजनों का आरोप है कि लड़की और परिवार ने शिवम को आत्महत्या के लिए उकसाया. यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है. उन्होंने मानसिक रूप से प्रताड़ित कर मजबूर किया, इसलिए उसने फांसी लगाई है.