चुनाव के दौरान शराब तस्करी का पर्दाफाश: सब्जी की आड़ में मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ लाई जा रही थी शराब, पुलिस ने तस्करों को पकड़ा
खैरागढ़: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही अपराधियों की गतिविधियां तेज हो गई हैं। ताजा मामले में डोंगरगढ़ और बागनदी पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के दो बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया। तस्कर सब्जी लाने वाले वाहनों का इस्तेमाल कर शराब की खेप छत्तीसगढ़ पहुंचा रहे थे। पुलिस ने इन मामलों में लाखों की शराब जब्त कर पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है।
डोंगरगढ़: सब्जी ढोने वाले वाहनों में छिपाई शराब
डोंगरगढ़ पुलिस को 28 जनवरी 2025 को गुप्त सूचना मिली कि सब्जी की आड़ में शराब तस्करी हो रही है। पुलिस ने ग्राम कुम्हड़ाटोला मार्ग पर वाहनों की जांच के दौरान एक यौधा डीआई और विस्टा कार को रोका।
जब तलाशी ली गई, तो वाहनों से 35 पेटी गोवा अंग्रेजी व्हिस्की और 10 पेटी देशी शराब बरामद हुई। कुल 405 लीटर शराब की कीमत ₹2,36,250 बताई गई है। साथ ही जब्त वाहनों, पांच मोबाइल फोन और अन्य सामग्रियों की कुल कीमत ₹14,62,250 आंकी गई।
इस मामले में पांच तस्करों—राजेश तागड़े, ईश्वर साहू, रौवन चंद्राकर, सोहेल मिन्नी और ऋषिकेश हटिले—को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बागनदी: पत्तागोभी के नीचे छिपाई शराब
बागनदी पुलिस ने चिरचारी चेक पोस्ट पर एक पिकअप वाहन (MH-40-CD-2629) को रोका। वाहन चालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया, लेकिन जब वाहन की तलाशी ली गई, तो पत्तागोभी की बोरियों के नीचे छिपाई गई 196 बोतल शराब मिली।
इस शराब में रॉयल स्टेज, रॉयल चैलेंज, मैकडॉवेल नंबर 1 और ब्लेंडर प्राइड ब्रांड की बोतलें शामिल थीं। कुल 147 बल्क लीटर शराब की कीमत ₹2,36,595 आंकी गई। जब्त वाहन समेत इस मामले में कुल संपत्ति ₹10,36,595 की बताई गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चुनावी माहौल में पुलिस का सख्त पहरा
डोंगरगढ़ थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के चलते पुलिस अवैध गतिविधियों पर सख्त नजर रख रही है। जिलेभर में लगातार चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं।
इन मामलों से साफ हो गया है कि तस्कर कितने भी नए तरीके अपनाएं, लेकिन पुलिस की सतर्कता के कारण वे कानून से बच नहीं सकते। चुनावों में शांति और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए पुलिस का यह प्रयास सराहनीय है।
(सूत्र: पुलिस और स्थानीय मीडिया रिपोर्ट)