KOTA ACID ATTACK: कोटा में हुए एक सनसनीखेज एसिड अटैक मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। कांग्रेस नेता दिनेश जोशी सहित तीन इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह मामला कोचिंग सिटी के बोरखेड़ा थाना इलाके का है, जहां 22 सितंबर को एक युवक पर तेजाब से हमला किया गया था। इस हमले का मुख्य आरोपी कांग्रेस नेता दिनेश जोशी है, जिसने अपनी बेटी के पति नवाजिश पर यह हमला करवाया था.

हमले की पृष्ठभूमि
नवाजिश, जो कोटा में कार बाजार में काम करता था, ने करीब एक साल पहले कांग्रेस नेता दिनेश जोशी की बेटी से लव मैरिज की थी। इस शादी के बाद से ही दिनेश जोशी अपनी बेटी और दामाद से नाराज था। अपनी नाराजगी और बदले की भावना से उसने नवाजिश पर एसिड अटैक करवाने की साजिश रची। इसके लिए दिनेश जोशी ने भाड़े के बदमाशों शाहिल बलाई और अंकित परमार की मदद ली। शाहिल इंदौर का निवासी है, जबकि अंकित कोटा के घंटाघर इलाके का रहने वाला है।
हमला और गिरफ्तारी
एसिड अटैक की यह घटना 22 सितंबर को हुई थी, जब नवाजिश अपने काम से लौट रहा था। अचानक उस पर तेजाब से हमला कर दिया गया, जिससे उसका चेहरा और शरीर का बड़ा हिस्सा झुलस गया। इस हमले के बाद नवाजिश का इलाज चल रहा है और वह गंभीर हालत में है।
पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तेजी से जांच शुरू की और कांग्रेस नेता दिनेश जोशी सहित तीनों आरोपियों पर तीन-तीन हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया। आखिरकार, पुलिस ने शनिवार को दिनेश जोशी, शाहिल बलाई और अंकित परमार को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल बोरखेड़ा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपियों से पूछताछ जारी है।
पीड़िता की पत्नी का आरोप
नवाजिश की पत्नी, जो कांग्रेस नेता दिनेश जोशी की बेटी है, ने अपने पिता पर इस हमले का आरोप लगाया था। उसका कहना था कि उसकी और नवाजिश की लव मैरिज से खफा होकर ही उसके पिता ने इस हमले की साजिश रची थी। उसकी पत्नी ने पुलिस से न्याय की मांग की थी, जिसके बाद यह कार्रवाई हुई।
इस घटना ने कोटा में खासी चर्चा बटोरी है, और पुलिस मामले की पूरी छानबीन कर रही है ताकि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जा सके।