बेरला/भिंभौरी. ग्राम पिरदा वार्ड क्रमांक 2 में सिविल ठेकेदार मिस्री एवं मजदूरों के द्वारा विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर भगवान विश्वकर्मा के प्रतिमा की स्थापना की गयी थी।
जिसका संगीत मय विसर्जन बुधवार को किया गया।जिसमें मनराखन , चन्द्र प्रकाश, नानू, वाशु, तोरण, राकेश, जीवन, धनेश्वर, शिव, रवि, किशोर, कृष्णा, अर्जून आदि का विशेष सहयोग रहा । विसर्जन के दौरान समस्त ग्राम वासी पिरदा की उपस्थिति रही ।