केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा: सुरक्षा तैयारियों पर DGP की डिप्टी सीएम से मुलाकात
रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं। उनके आगमन को लेकर राज्य में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई। इसी क्रम में हाल ही में नियुक्त हुए राज्य के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) अरुण देव गौतम ने उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात की। इस बैठक में पूर्व DGP अशोक जुनेजा भी मौजूद रहे।
गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री शाह इस दौरान धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। साथ ही उन्होंने नक्सली गतिविधियों को लेकर अपनी सतत निगरानी जारी रखी है और नियमित चर्चा करते रहते हैं।
अलर्ट: जिला मजिस्ट्रेट द्वारा दो आरोपियों को किया गया जिलाबदर, आइये जाने क्या होता है ‘जिलाबदर’
नए DGP से उम्मीदें, 2026 तक नक्सलवाद खत्म करने का लक्ष्य
गृहमंत्री ने पूर्व DGP अशोक जुनेजा की मेहनत की सराहना की और उन्हें बधाई दी। साथ ही, उन्होंने नए DGP अरुण देव गौतम से अपेक्षाएं जाहिर करते हुए कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य मार्च 2026 तक नक्सलवाद को पूरी तरह समाप्त करना है। इस संबंध में सरकार की स्पष्ट मंशा और रणनीति पर भी चर्चा की गई।
निकाय चुनावों में भाजपा की जीत का दावा
गृहमंत्री विजय शर्मा ने आगामी निकाय चुनावों पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने विश्वास जताया कि भाजपा न केवल शहरों में बल्कि गांवों में भी मजबूती से चुनाव जीतेगी और प्रदेश में अपनी स्थिति को और सशक्त करेगी।