धान खरीदी में गड़बड़ी, उपार्जन केंद्र प्रभारी निलंबित
रायपुर। महासमुंद जिले के झारमुड़ा धान उपार्जन केंद्र में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के दौरान धान खरीदी में अनियमितताओं के आरोपों के चलते केंद्र प्रभारी मोतीन प्रधान को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई प्राधिकृत अधिकारी संजय प्रधान द्वारा की गई।
सूत्रों के अनुसार, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति जाड़ामुड़ा के अंतर्गत आने वाले इस केंद्र में धान खरीदी प्रक्रिया में गड़बड़ियों की शिकायतें मिली थीं। जांच में केंद्र प्रभारी की संलिप्तता संदिग्ध पाए जाने पर प्रशासन ने तुरंत प्रभाव से निलंबन का आदेश जारी किया।
छत्तीसगढ़ में भाजपा-कांग्रेस के बीच पोस्टर वार, परिवारवाद और वादाखिलाफी पर तंज
कलेक्टर विनय लंगेह ने पहले ही धान खरीदी प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे और अनियमितता पाए जाने पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि धान खरीदी में लापरवाही बरतने वाले किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा।