अटल संध्या के अवसर पर नगर पालिका निगम बीरगाँव में हुआ कवि सम्मेलन

Must Read

 

रायपुर :- नगर पालिका निगम बीरगाँव द्वारा सुशासन दिवस एवं अटल जयंती के अवसर पर 25 दिसम्बर को अटल काव्य संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें सुग्घर साहित्य समिति बेरला के कवियों ने काव्य पाठ किया । लोक गायक दिलीप टिकरिहा छत्तीसगढ़िया द्वारा राजगीत गायन किया गया । जिसके पश्चात कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ । जहाँ ओज कवि कमलेश वर्मा ने अटल बिहारी वाजपेयी के द्वारा किए गए ऐतिहासिक कार्यों का उल्लेख करते हुए उनकी रचनाएं प्रस्तुत की। जिसके पश्चात सुग्घर साहित्य समिति बेरला के अध्यक्ष गीतकार नारायण प्रसाद वर्मा चंदन ने सुमधुर गीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया । सुप्रसिद्ध हास्य कवि रामहृदय वर्मा ने नशे के विरोध की पंक्तियाँ सुनाकर सभी को हास्य रस में सराबोर कर दिया । हमर गवंई गाँव ई-पत्रिका के सम्पादक गीतकार राजकुमार निषाद राज ने अटल जी पर अपनी काव्यांजलि प्रस्तुत की । व्यंग्यकार विकास कश्यप ने अपनी रचना अटल तो अटल है वे हम सबका संबल है के पश्चात सब ल मिलय दू बेर पेट भर अन
कोनो झीन मरय लाँघन
अतकेच ताय सुशासन
नारी के असमत झीन लूट सकय कहूँ कोनो दुशाशन
अतकेच ताय सुसाशन जैसी पंक्तियों को पढ़कर अटल संध्या एवं सुशासन की ओर श्रोताओं का ध्यान आकर्षित किया तो वहीं गीतकार ताकेश्वर साहू बचपन ने अपने बचपन की पंक्तियों से खूब तालियां बटोरी । लोक गायक दिलीप टिकरिहा ने अटल जी के ऊपर सुमधुर स्वर में दोहे प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का शानदार संचालन ग्राम पंचायत बेंद्री सरपंच राकेश निषाद के द्वारा किया गया । इस अवसर पर नगर पालिका निगम बीरगांव महापौर नन्दलाल देवांगन सहित नगर की कई हस्तीयां मौजूद रहे ।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

भाजपा युवा नेता एवं समाजजेवी वैभव यादव ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर मनाया जन्मदिवस

भाजपा युवा नेता एवं समाजजेवी वैभव यादव ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर मनाया जन्मदिवस.. रिपोर्टर रोशन यादव बेमेतरा छत्तीसगढ़ बेमेतरा...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img