सुहेला में छात्रों की अचानक तबीयत खराब, ग्रामीणों ने प्रदूषण का आरोप लगाते हुए संयंत्र को बंद करने की मांग की
सुहेला, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के सुहेला के सरकारी स्कूल में अचानक कई छात्राएं बेहोश हो गईं। इन छात्राओं को चक्कर आना और उल्टी जैसा महसूस हो रहा था। यह घटना शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खपराडीह में हुई, जहां बच्चियां पढ़ाई कर रही थीं। घटनास्थल पर ग्रामीणों ने संयंत्र के प्रदूषण को इसका कारण बताया और आरोप लगाया कि संयंत्र से निकलने वाला प्रदूषण इन बीमारियों का मुख्य कारण हो सकता है।
मामला सामने आते ही एसपी और कलेक्टर दीपक सोनी मौके पर पहुंचे। कलेक्टर ने ग्राम सुहेला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया और पीड़ित बच्चियों से मुलाकात की। उन्होंने बच्चियों की हालत को लेकर गंभीर चिंता जताई। कलेक्टर ने गैस लीकेज की संभावना भी जताई और कहा कि रायपुर से पर्यावरण विशेषज्ञों और हाइजीन लैब की टीम जांच के लिए रवाना हो चुकी है, जो इस घटना के कारणों का पता लगाएगी।
भांजे ने मामा की मौत के बाद फर्जी नामिनी बनकर 50 लाख रुपये की राशि हड़प ली, मामी का आरोप
इसके अलावा, स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर भी कुछ समस्याएं सामने आईं। एंबुलेंस की व्यवस्था न होने के कारण बच्चों को निजी वाहनों से सुहेला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। इसके बाद, बाकी सभी विद्यार्थियों को सुरक्षा के मद्देनजर गांव के सामुदायिक भवनों में शिफ्ट किया गया। हालांकि, विकासखंड शिक्षा अधिकारी गेंदले के निर्देश पर विद्यालय में छुट्टी नहीं दी गई।
इस घटना के बाद खपरा डीह के ग्रामीणों का आक्रोश फूटा और उन्होंने संयंत्र के गेट के सामने घेराव किया। ग्रामीणों ने संयंत्र को बंद करने की मांग करते हुए नारेबाजी की। सुरक्षा के लिए पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है।