रायपुर में 1.40 करोड़ की ठगी: 15 एकड़ जमीन के फर्जी सौदे में तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
रायपुर, 13 जनवरी – राजधानी रायपुर में एक और बड़ा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जहां तीन आरोपियों ने एक युवक से 1.40 करोड़ रुपये की ठगी की। आरोपियों ने फर्जी अनुबंध के आधार पर 15 एकड़ जमीन बेचने का दावा किया, लेकिन असली जमीन मालिकों ने ऐसा कोई अनुबंध नहीं किया था।
यह मामला गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है, जहां प्रार्थी सुनील कुमार अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि पवन कुमार, रवि कुमार गर्ग और रामजीत सिंह कुशवाहा नामक आरोपियों ने ग्राम कठिया नवापारा में 15 एकड़ जमीन बेचने का सौदा किया। अगस्त 2023 में सुनील ने इस सौदे के लिए 1.40 करोड़ रुपये आरोपियों को दिए।
28 अगस्त 2023 को पवन कुमार ने सुनील के नाम पर एक बिक्री इकरारनामा भी तैयार किया, जिसमें आरोपियों ने 15 एकड़ जमीन के साथ अन्य किसानों से 13 एकड़ जमीन का अनुबंध होने का आश्वासन दिया। लेकिन जब तय तारीख पर रजिस्ट्री के कागजात नहीं मिले तो सुनील को संदेह हुआ और उसने जांच शुरू की।
रेलवे टिकट कलेक्टर भर्ती 2025: 11,250 पदों के लिए आवेदन शुरू
जांच में यह सामने आया कि किसानों ने ऐसा कोई अनुबंध किया ही नहीं था। इसके बाद सुनील ने तीनों आरोपियों के खिलाफ गोबरा नवापारा थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पवन कुमार, रामजीत सिंह कुशवाहा और रवि कुमार गर्ग के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।