◆ डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल देवरीखुर्द में दो दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यशाला का शानदार आगाज
- डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूलो के शिक्षकों का दो दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यशाला का भव्य आयोजन
बिलासपुर:- डीएवी सेंटर फॉर अकादमिक एक्सीलेंस, नई दिल्ली एवं डीएवी रीजनल ट्रेनिंग सेंटर छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ के कुल 20 डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूलों का क्षमता निर्माण कार्यशाला 2024-25 का आयोजन किया जा रहा है जिसमें छत्तीसगढ़ ज़ोन डी, जोन जी एवं जोन जे के शिक्षकों के लिए क्षमता संवर्धन कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ डीएवी संस्थान के प्रमुख, क्षेत्रीय अधिकारी,प्रशिक्षण समन्वयक प्रमुख श्री प्रशांत कुमार जी के कुशल दिशा निर्देशन में व सहायक क्षेत्रीय अधिकारी जोन जी, प्रमित जैन व सहायक क्षेत्रीय अधिकारी जोन, के एन मिश्रा, सहायक क्षेत्रीय अधिकारी ज़ोन डी डॉ बी पी साहू व क्लस्टर हैड व आयोजन कर्ता प्राचार्य विनय कुमार श्रीवास्तव के दिशानिर्देश के अनुसार दो दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यशाला का शानदार शुभारंभ हुआ।
इस कार्यशाला हेतु छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों बिलासपुर, जांजगीर चम्पा, रायगढ़, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मुंगेली,बलौदाबाजार, बेमेतरा के 20 डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक विद्यालयों के कुल 20 स्कूलों के लगभग 130 शिक्षक-शिक्षिकाएं प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए शामिल हुए। प्रशिक्षण हेतु डीएवीसीएई नई दिल्ली के द्वारा नियुक्त 32 मुख्य प्रशिक्षकों के द्वारा सभी को प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। यह कार्यक्रम दो दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यशाला 26 व 27 दिसंबर को जिसमे प्रायमरी, मीडिल,सेंकडरी, सीनियर सेकेंडरी लेवल के यह आयोजन में विभिन्न विषयों में मैथ्स, बायोलॉजी, केमिस्ट्री, फिजिक्स, इकोनॉमिक्स, कामर्स, साइंस,एस एस टी एवं भाषाएं हिंदी,इंग्लिश,संस्कृत आदि सभी विषयों के लिए किया जा रहा हैं। डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूलों के सहायक क्षेत्रीय अधिकारीयो, क्लस्टर हैड,प्राचार्यो, मुख्यप्रशिक्षकों व विभिन्न प्रशिक्षु प्रतिभागियों सहित सभी ने सर्वप्रथम वैदिक हवन के साथ कार्यक्रम का शानदार शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य भूमिका अदा करने वाले सहायक क्षेत्रीय अधिकारी प्रमित जैन जी ने सभी को कुशल प्रशिक्षण व सहभागिता निभाने के लिए प्रतिभागियों को प्रेरित मार्गदर्शित किए, साथ ही सहायक क्षेत्रीय अधिकारी के एन मिश्रा ने अपने उद्बोधन में विभिन्न जानकारी देते हुए इस कार्यशाला में शामिल हेतु सभी को शुभकामनाएं दिए। क्लस्टर हैड व आयोजन कर्ता प्राचार्य श्रीवास्तव ने सभी का स्वागत के साथ उद्बोधन में श्लोक के माध्यम से बताया कि “अन्नदानं परं दानं विद्यादानमतः परम्। अन्नेन क्षणिका तृप्तिर्यावज्जीवं च विद्यया” का मतलब है कि अन्न और विद्या दोनों का दान परम दान है, लेकिन अन्न से मिलने वाली तृप्ति कुछ समय के लिए ही होती है, जबकि विद्या से मिलने वाली तृप्ति जीवन भर की होती है.
दो दिवसीय इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्कूलों से विषय शिक्षकों को विभिन्न कौशलों से संबंधित जानकारी व बच्चों की प्रतिभा में निपुणता व गुणवत्ता लाने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा हैं इन प्रशिक्षित शिक्षकों को डिजिटल बोर्ड़ के माध्यम से आधुनिक गतिविधि युक्त नई शिक्षा पद्धतियो से अवगत कराया जा रहा हैं व विभिन्न सूचना आयामों को बताने का प्रयास किया जा रहा है जिससे सुगमता पूर्वक जमीनी स्तर पर हम कार्यप्रणाली को विद्यालयों में लागू किया जा सके। इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन द्वारा शिक्षण कार्य को और भी रुचिकर व लाभकारी बनाया जा सकता है नई शिक्षा नीति के तहत आगामी दिनों के लिए विद्यार्थियों को भविष्य के लिए तैयार, गुणवत्ता शिक्षा, समानता, और सुलभता को बढ़ाना व लाभ और क्रियान्यन में सुगमता हो सकेगी, यह कार्यशाला से बच्चों की शिक्षा में गुणवत्ता प्रदान करने की एक अनूठी एवं अच्छी पहल किया जा रहा हैं।
विभिन्न विद्यालयों से आए प्रशिक्षणार्थियों ने बहुत ही अच्छे वातावरण में सीखने सिखाने की प्रक्रिया को सीखने जाना। एवं अनेकों समस्याओं का उनके संवर्धन निर्माण में समस्याओं का निराकरण भी किया जा रहा हैं । क्षमता संवर्धन निर्माण कार्यशाला में उपस्थित डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल के विभिन्न विषयों के शिक्षक शिक्षिकाएं लाभान्वित हो रहे हैं।
प्रशिक्षु शिक्षकगण प्रशिक्षित होकर अपने- अपने विद्यालयो में जाकर बच्चों की चौमुखी विकास के लिए वरदान साबित होंगें। इस आयोजन में डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल देवरी खुर्द प्राचार्य व क्लस्टर हैड विनय श्रीवास्तव व साथ विद्यालय के उनकी पूरी टीम के द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
दो दिवसीय क्षमता संवर्धन निमार्ण कार्यशाला में विभिन्न प्राचार्यगण जिसमे डॉ एस एन पांडे, स्वेता श्रीवास्तव, भुवेंनेंद्र सिंह, एस के सिंह, शशि कुमार,अर्चना चौधरी, संदीप साहू, गजाधर साहू , पी एल जायसवाल विषय समन्वयक के रूप में उपस्थित रहें।
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन: देश ने खोया एक महान अर्थशास्त्री और नेता