समाज कल्याण विभाग नारायणपुर द्वारा विकलांग शिविर का किया आयोजन,,शासन की योजनाओं के बारे में दी जानकारी
नारायणपुर :- जिला मुख्यालय के हाई स्कूल प्रांगण में मंगलवार को छत्तीसगढ़ शासन समाज कल्याण विभाग नारायणपुर द्वारा विकलांग शिविर का आयोजन किया गया। विकलांग शिविर में नगर पालिका और जनपत पंचायत नारायणपुर ग्रामीण क्षेत्र के हजारों दिव्यागो ने शिविर में पहुंचकर शासन की योजनाओं का लाभ लिया।
शिविर में ग्रामीणों दिव्यांगो का मौके पर ही आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड राशनकार्ड, यूडीआईडी कार्ड, बस पास नकली हाथ पैर की सुविधा उपलब्ध कराई गई। शिविर पिछले 20 दिनों में बेनूर, छोटेडोंगर सहित विभिन्न स्थानों में आयोजित हुआ। समाज कल्याण विभाग नारायणपुर द्वारा क्षेत्र के सभी विकलांगो के घर पहुंचकर उन्हें शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई थी।
जिला प्रशासन के निर्देश पर विकलांग शिविर को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला। ग्रामीणों ने शासन प्रशासन का अभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें खुशी हो रही है कि शासन प्रशासन ने हम विकलांगो के लिए इस तरह का शिविर का आयोजन किया, पहले हमें इन सभी दस्तावेजों के लिए भटकना पड़ता था। विकलांग शिविर आयोजित होने से काफी राहत मिली है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रुपसाय सलाम भाजपा पदाधिकारी सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मौजूद थे।