रामकृष्ण मिशन में हर्षोल्लास के साथ एनसीसी दिवस मनाया गया
नारायणपुर :- रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर में दिनाँक 24 नवम्बर 2024 को एनसीसी के बालक एवं बालिकाओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रस्तुति के माध्यम से एनसीसी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आश्रम के सचिव स्वामी व्याप्तानंद जी ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में तुलसी देहारी, स्वामी आत्मानंद विद्यालय, चिहिरिपारा, नारायणपुर उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में विवेकानंद विद्यापीठ के प्राचार्य स्वामी कृष्णामृतानन्द थे। कार्यक्रम व्यवस्था एनसीसी प्रभारी सुश्री सीता केवट, सुश्री ललिता नायक ने किया।
अन्य अतिथियों जी दास साहू, राजेंद्र पोटाई, सैकत मंडल एवं श्री बी बी बसु के साथ अन्यान्य शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं लगभग 800 बच्चे इस कार्यक्रम में भाग लिया। इस मौके पर बच्चों ने बहुत सुंदर से संस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुति एनसीसी कैडेट्स के द्वारा दी गई साथ ही एनसीसी कैडेट्स को उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया गया। एनसीसी कैडेट्स को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के करकमलों द्वारा ड्रेस वितरण किया गया।