रिपोर्टर रोशन यादव बेमेतरा छत्तीसगढ़
बेमेतरा 24 नवंबर 2024//. खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन का कार्य जिले के 129 धान उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से किया जा रहा है। आज दिनांक की स्थिति में जिले में समर्थन मूल्य पर 86093 मे.टन धान का उपार्जन किया जा चुका है। धान खरीदी के प्रारंभ से ही किसानों को अपने जूट बारदाने में उपार्जन केन्द्रों में धान लाकर विक्रय किया जा सकता है।
खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन में नये बारदाने, पुराना जुट बारदाना व पीडीएस बारदानों सहित किसाना बारदानों का प्रयोग किया जाना है। इस वर्ष कृषक अपने अच्छे जूट बारदाना का प्रयोग धान विक्रय में कर सकते हैं। इसके लिए किसानों को प्रति बारदाना 25 रूपये का भुगतान किया जायेगा।